BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बदमाशों ने जलाई जीप पुलिस जवानों ने नही की सुरक्षात्मक कार्यवाही चारो जवानों को किया निलंबित

 बदमाशों ने जलाई जीप पुलिस जवानों ने नही की सुरक्षात्मक कार्यवाही चारो जवानों को किया निलंबित



पाली

गत रात्रि में रायपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा  पुलिस ज़ीप जलाने की घटना में पुलिसकर्मियों द्वारा सुरक्षात्मक कार्यवाही नही करने पर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है उन्होंने बताया कि उक्त घटना में अपराधियों द्वारा किए गए आपराधिक कृत्य के विरुद्ध पुलिस कर्मियों के पास सरकारी शस्त्र होने पर भी उनके द्वारा स्वयं की एवं सरकारी सम्पति की सुरक्षार्थ रक्षात्मक प्रतिरोध और तत्काल सामना नही करने के कारण प्रारम्भिक जाँच एवं तथ्यों के आधार पर निम्न 4 पुलिसकर्मियों का तुरंत प्रभाव से निलम्बन किया जाता है ।

(1) चेनाराम हेड कान्स्टबल- 678

(2) अनिल कुमार कान्स्टबल- 688

(3) जोगाराम कान्स्टबल-102

(4) राजेंद्र वाहन चालक-1270

उक्त पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विस्तृत प्राथमिक जाँच करने के लिए  हेमंत कुमार जाखड़, पुलिस उप अधीक्षक, सोजत को निर्देशित किया है। निलम्बन के दौरान उक्त कर्मियों का मुख्यालय पुलिस लाइन पाली में रहेगा ।

रिपोर्ट-रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ