BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

अज्ञात बदमाशों ने पुलिस जीप को लगाई आग

अज्ञात बदमाशों ने पुलिस जीप को लगाई आग 

 रायपुर पाली



जिले के जेतारण मेघा हाइवे पर आज रात्रि में अपराधियों द्वारा पुलिस जीप में आग लगा दी पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि गत रात्रि को पुलिस थाना रायपुर का ड्यूटी अफसर चेनाराम हेड कांस्टेबल 678, अनिल कुमार कांस्टेबल688, जोगाराम कांस्टेबल 102 व राजेंद्र ड्राइवर 1270 सरकारी वाहन ज़ीप RJ 22 UA 3385 से रायपुर थाना क्षेत्र में हाईवे गश्त पर थे । गस्त के दौरान जेतारण मेघा हाइवे पर एक ट्रक के ऊपर एक संदिग्ध व्यक्ति चढ़ा हुआ दिखाई दिया, जो त्रिपाल काटने का प्रयास कर रहा था । पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा किया तो ट्रक के पीछे बैठा संदिग्ध गति धीरे होने पर ट्रक से उतरा और साथ चल रही मोटर साइकल पर सवार होकर भागे, जिनका पीछा किया।पुलिस को देख कर दोनों संदिग्ध मोटरसाइकिल से ग्रामीण रास्ते में फरार हो गए । पुलिसकर्मी घटना स्थल के पास वाहन खड़ा करके नाकाबंदी कर रहे थे कि इसी दौरान पीछे से एक बोलेरो कैंपर से कुछ अपराधिक तत्व आए और पुलिस वाहन के ऊपर टक्कर मारने की कोशिश की पुलिसकर्मी रोड साइड में खेत की बाड़ के पीछे बचाव में भागे उसी दौरान अपराधियों ने पुलिस ज़ीप में आग लगाकर फरार हो गए। घटना रात्रि 3 बजे के लगभग की है । सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत रात्रि में ही घटना स्थल पर पहुंचे एवं गोपनीय एवम् तकनीकी जानकारी से संदिग्धों की पहचान की है कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है ।अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठन करके गिरफ़्तारी के प्रयास रेड/ तलाशी की जा रही है । उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे ।

रिपोर्टर -रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ