कमांडो बने हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोगों में खुशी की लहर
भोपालगढ़
कस्बे में स्थित द ब्लैक केट डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर कमांडो सुनील नायल को उनकी मानव व जीव कल्याण को देखते हुए हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है । भूतपूर्व सैनिक एवं व्याख्याता कैलाश देवड़ा ने बताया कि सम्पूर्ण देश मे बेसहारों ,अनाथ एवं दिव्यांग लोगों के हितार्थ काम करने वाली राष्ट्रीय स्तर की संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी (हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट) ने "मिशन श्वांस बैंक" के सक्रिय कार्यकर्ता एवं देश के शीर्ष नेताओं के अंगरक्षक रहे जालेली नायला निवासी एनएसजी कमांडो सुनील नायल को समाज सेवा ,भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं के हितार्थ बेहतरीन एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर उन्हें ट्रस्ट का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है । नायल वर्तमान में अमर शहीद सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष है एवं द ब्लैक केट डिफेंस एकेडमी के माध्यम से स्थानीय युवाओं को देश की रक्षार्थ भेजने के लिए शारीरिक तैयारी करवा रहे हैं । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी ,टीना गर्ग ,नरेश सारस्वत ,राकेश भाटी ,प्रेमाराम गोदारा ,श्यामलाल सैनी ,गणपत मेघवाल , भारमल गर्ग एवं एकेडमी के सभी प्रशिक्षार्थी युवा उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ