BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

शौच को गई महिला से दुष्कर्म खेतों में छिपे आरोपी को किया गिरफ्तार

 शौच को गई महिला से दुष्कर्म खेतों में छिपे आरोपी को किया गिरफ्तार



रोहट पाली

जिले के रोहट थाना क्षेत्र में महिला की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया एवं दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।थाना प्रभारी जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत   डॉ. तेजपालसिंह  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देषानुसार वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण श्रवणदास संत व थाना प्रभारी रोहट जसवंतसिंह राजपुरोहित ने टीम गठित कर  दुष्कर्म के आरोपी श्रवण सरगरा पुत्र फुटर मल जाति सरगरा उम्र 24 साल निवासी माण्डावास पुलिस थाना रोहट पाली दर्ज महिला की रिपोर्ट में  दिनांक 19.07.2021 को सुबह करीबन 07.30 बजे  पर प्रकरण की पीडिता शौच करने हेतु गांव के बाहर झाडियो मे गई थी ।जिसको पकड कर जबरदस्ती बलात्कार कर आरोपी फरार हो गया था जिसकी तलाश व सुझबुझ से प्रयास कर मात्र 08 घन्टो मे खेतो मे झाडियो मे छिपे हुये को दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ