खिंवाड़ा टैंट फोटोग्राफी वैवाहिक कार्य समिति का हुआ गठन
खिंवाड़ा पाली
खिंवाड़ा कस्बे के ओरण माताजी मंदिर प्रांगण में शनिवार को टेंट, लाईट, हलवाई, डिजे साउंड, फोटोग्राफर, घोड़ी व बैंड तथा शादी समारोह व धार्मिक आयोजन से जुड़े व्यवसायियों की सामुहिक मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से वोराराम प्रजापत को अध्यक्ष, जगदीश प्रजापत को संरक्षक, सखाराम मेघवाल को उपाध्यक्ष, किरण सोनी को कोषाध्यक्ष, खुमाराम मेघवाल सचिव, सम्पतराज टेलर सह कोषाध्यक्ष, रूपाराम को सह सचिव मनोनीत किया ।
रिपोर्ट-रमेश दायमा
0 टिप्पणियाँ