BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

तेज गर्मी के बाद बरसात से मिली राहत लेकिन किसानों के चेहरे मुरझाए

तेज गर्मी के बाद बरसात से मिली राहत लेकिन किसानों के चेहरे मुरझाए

ब्यावर शहर रविवार को सायकल, अचानक हुई बेमौसम  बरसात से एक बार लोगों को दिनभर की गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन दूसरी ओर तेज हवाओं के साथ हुई बरसात के चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें और भी गाढी हो गई बरसात से गेहूं की फसल खेतों में बुरी तरह गिर गई। किसानों का कहना है कि  अचानक हुई बरसात से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। बरसात से अचानक मौसम पलट गया। आसमान पर बादल घिर आए। बिजली की चमक के साथ पूरे शहर में बारिश से भीग गया । वही तेज आंधी के साथ हुई बरसात के कारण दोपहर में ही अंधेरा छा गया और और वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाइटें, जलानी पड़ी। सड़कों में मोहल्लों में कई जगह पानी भर गया जिससे राहगीरों के अलावा दुकानदारो बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। अधड के कारण कई स्थानों पर पेड़ बिजली के खंभों पर गिर गए. जिससे आग लग गई और कई जर्जर मकानों के खिड़की व दरवाजे गिर गए। देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही।, बरसात में तेज आंधी के कारण शहर के कई इलाकों में अंधेरा पसरा रहा
REPOTER-सुमन प्रजापति
 व्यावर अजमेर,राजस्थान

न्यूज27राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ