सोजत सिटी
चेटीचंड पर्व पर शहर में सिंधी समाज द्वारा कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए। शाम को एवं वरुणदेव के मंदिर से पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा जुलूस निकाला गया तथा स्थानीय सिटी टैंक में ज्योति प्रवाहित की गई। चेटीचंड के अवसर पर सवेरे से ही बड़ी संख्या में सिंधी समाज के महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने नई पोशाकें पहनकर सिंधियों के मोहल्ले में स्थित वरुण देव मंदिर पर पहुंचे जहां पर पूजा अर्चना की गई एवं शाम को परंपरागत गणवेश पहनकर डांडिया की खनक पर नाचते नजर आए। इससे पूर्व स्थानीय सिंधी समाज ने सोजत रोड में भी शोभायात्रा जुलूस निकालकर वरुण देव के शांति एवं भाईचारे के संदेश को घर घर पहुंचाया एवं सोजत में प्रसादी वितरण की गई संध्या पश्चात आरती के बाद बाहर से आए कलाकारों ने भजन संध्या में भगवान वरुणदेव के जीवन चरित्र से संबंधित प्रश्नों को भजनों के माध्यम से प्रकट किए। इस अवसर पर मुखी ईश्वरदास पुरुष वाणी,बाबासाहेब सुंदरदास आडवाणी,राजेंद्र पुरुषवाणी, मिठालाल हिरानी,राजेश लखवानी,राजकुमार हिरानी, सचानंद हीरानी,पुरुषोत्तम सावलानीदौलत केशवानी सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे।
REPOTER-नत्थाराम बोराणा
सोजत पाली,राजस्थान
न्यूज27राजस्थान
https://www.youtube.com/news27rajasthan

0 टिप्पणियाँ