सोजत रोड ( पाली) भारतीय जनता पार्टी के सोजत विधानसभा क्षेत्र के के कार्यालय का उद्घाटन पीपी चौधरी सोजत विधायक शोभा चौहान ने किया।
जिसमें मांगीलाल चौहान पंकज त्रिवेदी, श्याम गहलोत, मदन मोदी, आनंद भाटी, दिग्विजय सिंह ,प्रफुल ओझा ,चंद्रशेखर श्रीमाली, सुमित्रा राजपुरोहित, केली देवी, श्याम गहलोत, श्याम सिंह चोहान, अनिल शर्मा, दिलीप खाटेड, भंवरलाल सैनी ,लक्ष्मीकांत भाटी, गुलाब राम नाणी, मनीष जैन, जयनारायण गहलोत, राजेश अग्रवाल, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यालय उद्घाटन के पश्चात
पीपी चौधरी ने कार्यकर्ता को संबोधित कर जनसंपर्क किया।
रिपोर्टर बाबूलाल पवार
सोजत रोड पाली



0 टिप्पणियाँ