पाली, 9 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेशचन्द जैन एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर के निर्देशन में शिवाजी नगर स्थित आंगनवाडी केन्द्र में महिला जागरूकता एवं नारी चैपाल का आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यवाहक उप निदेशक भागीरथ चोधरी ने बताया कि इस दौरान मतदान दिवस 29 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान ऐसे वंचित मतदाता जिनके नाम मतदाता सूचियों में नहीं है उनके नाम मतदाता सूची में जोडने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि जिले में महिला मतदाता का प्रतिशत बहुत ही कम है इसलिए जागरूक मतदाता बनकर स्वयं भी मतदान करे तथा अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान सुपरवाईजर इन्दुबाला राठौड, जशोदा, गीता, मंजू, चेतना, कांता, ललिता, पुष्पा सैन, संकुन्तला, मीरा, सरिता कुमारी आदि मौजूद रहे।
मतदाता को दिया आमंत्रण -
स्वीप कार्यक्रम के तहत रोहट उपखण्ड क्षेत्र में प्रचेता प्रभा सोलंकी के नेतृत्व में 29 अप्रैल को मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर आने के लिए निमंत्रण दिया गया। सोलंकी ने बताया कि सुबह से ही आंगनवाडी कार्यकताओं व आशा सहयोगिनी की टोलियां बनाकर उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भेजा गया जहां उन्होंने मतदाताओं को पीले चावल बांटकर मतदान केन्द्र पर आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती मधु कुमारी, कमला चारण, बीएलओ राजुदान चारण, शंकरलाल, कौशलिया देव, सूरजकंवर, मीना देवी, नीलम देवी, उषा कंवर, पारस कंवर, ममता देवी, अनिल कुमार सहित कई महिलाएं व ग्रामीणजन मौजूद रहे।
नुक्कड नाटक आज -
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में बुधवार को रोहट उपखण्ड क्षेत्र के खाण्डी एवं सोनाईलाखा गांव में काॅर्डिनेटर दीपक जावा एवं जितेन्द्र आडवाणी के द्वारा उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा।
रिपोर्टर-रमेश दायमा
पाली राजस्थान



0 टिप्पणियाँ