झांझरिया हनुमान भव्य वरगोड़ा पर उमड़ा जन सैलाब
पूरे नगर से गाजे बाजे से हनुमान की सवारी
मारवाड़ जंक्शन
समूचे मारवाड़ की जन जन की आस्था और भक्ति का केंद्र झांझरिया हनुमान भव्य वर्गोडे पर आज भारी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थिती दर्ज कराई आज साय 6 बजे आऊवा रोड राधा कृष्ण मंदिर से आरम्भ हुआ वर्गोडा तरह तरह की झाकियो से सजा हुआ पूरे नगर से गुजरा डीजे ओर ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि से बालाजी का भव्य वरगोड़ा तरह तरह की गैर नृत्य करते ग्रामीण ओर भगवान के मुखोटे से सजी रंग बिरंगी झाकियो से माहौल भक्तिमय हो गया 6 बजे सुरु हुआ यह वरगोडा आऊवा रोड होते सिंधी बाजार मुख्य बाजार थाना परिसर होकर पूरे नगर से गुजरा तत्पश्चात आस्था के प्रतीक झांझरिया हनुमान मंदिर पहुंचा जहां सैकड़ों ग्रामीणों एवं भक्तों ने बालाजी महाराज की महाआरती की गई एवं ध्वजा चढ़ाई गई आज विशाल भजन संध्या का आयोजन हो रहा है इस मेले को लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी झांझरिया मित्र मंडल इस मेले के सफल आयोजन के लिए व्यवस्था में लगा हुआ है झांझरिया हनुमान का मेला समूचे मारवाड में सबसे बड़ा मेला कहलाता है हजारों की संख्या में भक्तगण इस मेले का लुफ्त उठाने पहुंचते हैं वहीं प्रशासन भी व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है आज इस भव्य और वरगोड़ा में सेकड़ो ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे नगर से गाजे-बाजे के साथ भव्य भगवान हनुमान की शोभा यात्रा के साथ सवारी ओर झाकी निकाली गई
REPOTER-सुरेश पंवार
मारवाड़ जंक्शन पाली,राजस्थान
न्यूज27राजस्थान
पूरे नगर से गाजे बाजे से हनुमान की सवारी
मारवाड़ जंक्शन
समूचे मारवाड़ की जन जन की आस्था और भक्ति का केंद्र झांझरिया हनुमान भव्य वर्गोडे पर आज भारी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थिती दर्ज कराई आज साय 6 बजे आऊवा रोड राधा कृष्ण मंदिर से आरम्भ हुआ वर्गोडा तरह तरह की झाकियो से सजा हुआ पूरे नगर से गुजरा डीजे ओर ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि से बालाजी का भव्य वरगोड़ा तरह तरह की गैर नृत्य करते ग्रामीण ओर भगवान के मुखोटे से सजी रंग बिरंगी झाकियो से माहौल भक्तिमय हो गया 6 बजे सुरु हुआ यह वरगोडा आऊवा रोड होते सिंधी बाजार मुख्य बाजार थाना परिसर होकर पूरे नगर से गुजरा तत्पश्चात आस्था के प्रतीक झांझरिया हनुमान मंदिर पहुंचा जहां सैकड़ों ग्रामीणों एवं भक्तों ने बालाजी महाराज की महाआरती की गई एवं ध्वजा चढ़ाई गई आज विशाल भजन संध्या का आयोजन हो रहा है इस मेले को लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी झांझरिया मित्र मंडल इस मेले के सफल आयोजन के लिए व्यवस्था में लगा हुआ है झांझरिया हनुमान का मेला समूचे मारवाड में सबसे बड़ा मेला कहलाता है हजारों की संख्या में भक्तगण इस मेले का लुफ्त उठाने पहुंचते हैं वहीं प्रशासन भी व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है आज इस भव्य और वरगोड़ा में सेकड़ो ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे नगर से गाजे-बाजे के साथ भव्य भगवान हनुमान की शोभा यात्रा के साथ सवारी ओर झाकी निकाली गई
REPOTER-सुरेश पंवार
मारवाड़ जंक्शन पाली,राजस्थान
न्यूज27राजस्थान

0 टिप्पणियाँ