BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

जीवन्द कला में पानी की किल्लत


जीवन्द कला ग्राम पंचायत पर इन दिनों पीने के मीठे पानी की किल्लत से जूझ रहा है।
बढ़ती तेज़ गर्मी के साथ इस दिनों गांव में पानी की कमी बहुत अधिक हो गई है। जिसके कारण पीने के पानी लिए एक किलोमीटर दूर जाकर हेंड पम्पो से लाना पड़ रहा है।
कुओ के पानी की अधिक गहराई तक चले जाने के कारण इतना फ्लोराइड हो गया है कि पानी के बर्तन को एक सेकेण्ड लिए डुबो के पानी से बाहर निकाल ले तो बड़ी फ्लोराइड की परत जम रही है । जिसके कारण
बीमारिया फैलने का खतरा बढ़ गया है।
बच्चो से लेकर बुढो तक के पैरों ।गुटनो ।पेट दर्द व शारीरिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन इसकी तरफ ध्यान नही दे रहा है।  गत चुनाव में भी जवाई पानी की मांग उठी थी लेकिन वो चुनाव खत्म होने तक रही । लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।

REPOTER- जुगलकिशोर बवाल
रानी पाली ,राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ