BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

आठ दिवसीय गणगौर मेले का बोलावनी के साथ हुआ समापन

आठ दिवसीय गणगौर मेले का बोलावनी के साथ हुआ समापन

*ब्यावर* शहर गोपाल जी मोहल्ला गणगौर समिति की ओर से आठ दिवसीय गणगौर मेले का समापन शुक्रवार को बोलावनी  के साथ ही हुआ । रात को अजमेरी गेट पर पानी पिलाने  के साथ  महादेव छतरी पर फेरे की रस्म अदा की गई। अध्यक्ष विपिन जोशी और  सचिव राजेश सिंगल के जानकारी अनुसार करीब 119 साल पुरानी प्रतिमाओं समेट अन्य देवी देवताओं की प्राचीन प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया भगवान शिव शंकर कृष्ण कामदेव सरस्वती माता बजरंगबली आरती श्री कृष्ण मां दुर्गा रामदेव जी परियों का जोड़ा समेत अन्य प्रतिभाओं का नयनाभिराम सिंगार किया गया। अजमेरी गेट से महादेव छतरी पर ईसर गणगौर के फेरे हुए।
मंगल फेरे के अवसर पर विशेष सजावट की गई साथ ही जयपुर का जिया बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। राजस्थानी गीतों पर बैंड के करीब 50 से ज्यादा सदस्य ने स्वर लहरिया बिखेरी। मधुर धुन की प्रस्तुतियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई। देर रात तक  सुनने के लिए श्रोता जमे रहे

REPOTERसुमन प्रजापति
 व्यावर अजमेर, राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ