BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पोटलिया विधालय जलापूर्ति नही होने से विद्यार्थी परेशान

पोटलिया  विद्यालय  में नियमित जलापूर्ति नहीं होने से  विद्यार्थी परेशान
   
  चौपड़ा पाली

चौपडा। निकटवर्ती गांव  के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोटलिया में पिछले 2 माह से  विद्यार्थियों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में पीने के पानी को लेकर  विद्यार्थियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।  प्रधानाध्यापक  ने बताया कि  स्कूल के पास बना जीएलआर  में भी पानी कभी कभी  ही आता है   तथा  स्कूल के सामने से चौपड़ा से पाली जाने वाली सड़क  को पार करके जीएलआर  पर जाना पड़ रहा है ऐसे में कहीं कोई हादसा ना हो जाए इसके लिए जलदाय विभाग से जल्द ही स्कूल में पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की है ।


रिपोर्टर-दिनेश गोस्वामी
चौपड़ा पाली राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ