मारवाड़ झाझरिया हनुमान मेला आयोजन पर उमड़ा जन सैलाब
उपखंड मारवाड़ जंक्शन के सबसे बड़े मेला आयोजन झांझरिया वीर हनुमान मेले पर हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बीते रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें महेंद्र सिंह एंड पार्टी , लेहरु दास ने एक से एक भजनों की प्रस्तुतियां दी वहीं आज इस भव्य मेले आयोजन में समूचे पाली जिले से ग्रामीण इस मेले का आनंद लेने पहुंचे मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र का यह सबसे बड़ा मेला झाझरिया वीर हनुमान जी का मेले में हजारों की तादाद में मेले का आनंद लेने पहुंचते हैं मेला कमेटी द्वारा सुंदर व्यवस्था को अंजाम दिया गया ग्रामीणों ने हाट बाजार से जमकर खरीदारी की झुलो का लुफ्त उठाया वीर झांझरिया हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में मत्था टेक क्षेत्र में खुशहाली की कामना की
REPOTER-सुरेश पंवार
मारवाड़ जंक्शन, पाली राजस्थान
News27
https://www.youtube.com/news27rajasthan
मारवाड़ जंक्शनउपखंड मारवाड़ जंक्शन के सबसे बड़े मेला आयोजन झांझरिया वीर हनुमान मेले पर हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बीते रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें महेंद्र सिंह एंड पार्टी , लेहरु दास ने एक से एक भजनों की प्रस्तुतियां दी वहीं आज इस भव्य मेले आयोजन में समूचे पाली जिले से ग्रामीण इस मेले का आनंद लेने पहुंचे मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र का यह सबसे बड़ा मेला झाझरिया वीर हनुमान जी का मेले में हजारों की तादाद में मेले का आनंद लेने पहुंचते हैं मेला कमेटी द्वारा सुंदर व्यवस्था को अंजाम दिया गया ग्रामीणों ने हाट बाजार से जमकर खरीदारी की झुलो का लुफ्त उठाया वीर झांझरिया हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में मत्था टेक क्षेत्र में खुशहाली की कामना की
REPOTER-सुरेश पंवार
मारवाड़ जंक्शन, पाली राजस्थान
News27
0 टिप्पणियाँ