https://www.youtube.com/news27rajasthan
पाली मतदाता स्वीप कार्यक्रम
पाली, 10 अपै्रल। लोकसभा आम चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेशचन्द जैन के निर्देशन में रोहट उपखण्ड क्षेत्र के खाण्डी एवं सोनाईलाखा गांव में मतदाता जागरूकता अभियान एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणो को जागरूक किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं उपखंड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर ने बताया की सभी मतदाता आने वाले लोकसभा चुनाव में भयमुक्त,शान्तिपूर्ण ,पारदर्शी, एवं अनुशासन से मताधिकार का उपयोग करे। उन्होने ईवीएम ओर वीवीपेट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आम मतदाता को इस संबध यदि कोई भ्रम हो तो वह सक्षम अधिकारी से इस संबंध में भ्रान्तियो का निराकरण कर सकते है। वही उन्होने सी विजिल एप्प के बारे में जानकारी देते कहा कि यदि कोई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो मतदाता इस एप्प पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता हैं जिसका सौ मिनट में निराकरण किया जाएगा। इस मोके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यवाहक उपनिदेशक भागीरथ चोधरी ,प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह राठौड,समाजसेवी कानाराम पटेल, विक्रम सिंह परिहार,दीपक जावा, हिम्मत पटेल, अनिल नामा, आदि मोजूद रहे।
नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट से -
इस दौरान कंकु विजय शिक्षक प्रशिक्षक महाविधालय के छात्रो ने मतदान से सम्बधित नुक्कड नाटिका पेश कर सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया। जिसमें गप्पू भैया का किरदार निभाने वाले कवराज सिंह ने नाटक के माध्यम से कहा कि नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट से का नारा देकर सभी को बिना लोभ लालच के मतदान करने का संकल्प दिलाया । नुक्कड नाटिका में शिल्पा प्रजापत,लोकिता मोबारसा,मानसी शर्मा,नेहा टांक,कुसुम प्रजापत,पूजा देवी,सविता,शमा तब्बसुम,रक्षा परमार, जगदीश सिंह, आदि मोजूद रहे।
REPOTER-RAMESH DAYAMA
PALI, RAJASTHAN
NEWS27RAJASTHAN
पाली मतदाता स्वीप कार्यक्रम
पाली, 10 अपै्रल। लोकसभा आम चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेशचन्द जैन के निर्देशन में रोहट उपखण्ड क्षेत्र के खाण्डी एवं सोनाईलाखा गांव में मतदाता जागरूकता अभियान एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणो को जागरूक किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं उपखंड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर ने बताया की सभी मतदाता आने वाले लोकसभा चुनाव में भयमुक्त,शान्तिपूर्ण ,पारदर्शी, एवं अनुशासन से मताधिकार का उपयोग करे। उन्होने ईवीएम ओर वीवीपेट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आम मतदाता को इस संबध यदि कोई भ्रम हो तो वह सक्षम अधिकारी से इस संबंध में भ्रान्तियो का निराकरण कर सकते है। वही उन्होने सी विजिल एप्प के बारे में जानकारी देते कहा कि यदि कोई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो मतदाता इस एप्प पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता हैं जिसका सौ मिनट में निराकरण किया जाएगा। इस मोके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यवाहक उपनिदेशक भागीरथ चोधरी ,प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह राठौड,समाजसेवी कानाराम पटेल, विक्रम सिंह परिहार,दीपक जावा, हिम्मत पटेल, अनिल नामा, आदि मोजूद रहे।
नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट से -
इस दौरान कंकु विजय शिक्षक प्रशिक्षक महाविधालय के छात्रो ने मतदान से सम्बधित नुक्कड नाटिका पेश कर सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया। जिसमें गप्पू भैया का किरदार निभाने वाले कवराज सिंह ने नाटक के माध्यम से कहा कि नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट से का नारा देकर सभी को बिना लोभ लालच के मतदान करने का संकल्प दिलाया । नुक्कड नाटिका में शिल्पा प्रजापत,लोकिता मोबारसा,मानसी शर्मा,नेहा टांक,कुसुम प्रजापत,पूजा देवी,सविता,शमा तब्बसुम,रक्षा परमार, जगदीश सिंह, आदि मोजूद रहे।
REPOTER-RAMESH DAYAMA
PALI, RAJASTHAN
NEWS27RAJASTHAN
0 टिप्पणियाँ