सोजत रोड (पाली)
कार व टीवीएस बाइक की भिड़ंत दो युवक घायल।
सोजत रोड से मुसालिया रोड पर टीवीएस पर राजू गाडोलिया लोहार मारवाड़ जंक्शन वह कैलाश गाडोलिया लोहार निवासी धुंधला मूसालिया तरफ जा रहे थे की कार से टकरा जाने से दोनों घायल हो गए घायलों को तुरंत सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया । सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया गया।
एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसको जोधपुर रेफर कर दिया गया सोजत रोड से हेड कांस्टेबल जेठूदान चारण पहुंचे सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय ।
इलाज के दौरान कैलाश को तो छुट्टी दे दी गई मगर राजू गाडोलिया लुहार मारवाड़ जंक्शन ज्यादा सीरियस होने की वजह से उसको आगे जोधपुर रेफर कर दिया गया।
वह बयान देने की स्थिति में नहीं था।
सोजतरोड पाली से बाबूलाल पंवार की रिपोर्ट
कार व टीवीएस बाइक की भिड़ंत दो युवक घायल।
सोजत रोड से मुसालिया रोड पर टीवीएस पर राजू गाडोलिया लोहार मारवाड़ जंक्शन वह कैलाश गाडोलिया लोहार निवासी धुंधला मूसालिया तरफ जा रहे थे की कार से टकरा जाने से दोनों घायल हो गए घायलों को तुरंत सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया । सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया गया।
एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसको जोधपुर रेफर कर दिया गया सोजत रोड से हेड कांस्टेबल जेठूदान चारण पहुंचे सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय ।
इलाज के दौरान कैलाश को तो छुट्टी दे दी गई मगर राजू गाडोलिया लुहार मारवाड़ जंक्शन ज्यादा सीरियस होने की वजह से उसको आगे जोधपुर रेफर कर दिया गया।
वह बयान देने की स्थिति में नहीं था।
सोजतरोड पाली से बाबूलाल पंवार की रिपोर्ट
1 टिप्पणियाँ
त्वरित जानकारी के लिये धन्यवाद
जवाब देंहटाएं