खाजूवाला बीकानेर
लोकतंत्र में भागीदारी- हर नागरिक की जिम्मेदारी
आपका वोट आपकी ताकत है, उसका उपयोग करें और देश के भविष्य निर्माण में योगदान दे
मतदाता जागरूक ओर निर्डर होकर मतदान केन्द जाये ओर अपना मतदान करें।
क्योंकि आपका मतदान ही लोकतंत्र की जान हैं
मैं हूं मतदाता - भारत भाग्य विधाता
इसी संदेश को आज सच कर दिखाया बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के खाजूवाला विधानसभा के एक छोटे से गांव चक एक पीएचएम के मतदान भाग संख्या 43 के मतदाता देशराज ने ।
दूल्हे की भूमिका मे उसने शादी से पहले मतदान की अहमियत समझी ।
दुल्हे के मतदान करने से बारात तकरीबन तीन घटे देरी से रवाना हुई ।
बारात हनुमान गढ जानी थी
लेकिन दुल्हे की जिद ने बारात को देरी से रवाना होना पड़ा ।
दुल्हे से जब बात की गई तो उसने बताया कि राष्ट्र के विकास के भविष्य से कतई खिलवाड़ नही किया जा सकता है ।
मतदान का उपयोग करके ही देश का विकास सम्भव है ।
मतदान करने से अच्छा महसूस कर रहा हू ।
दूल्हे ने विवाह से पहले मतदान,कर एक अलग मिशाल पेश की है ।
दूल्हे देशराज सभी मतदाताऔ,से अपील की है कि सभी लोग बढ चढ़कर मतदान करे ।
दूल्हे के साथ बारातियों ने भी किया मतदान,
मतदान के बाद किया बारात को रवाना,
दूल्हे का मतदान करने बना चर्चा का विषय बना हुआ है ।
खाजूवाला बीकानेर से रामलाल लावा की रिपोर्ट
लोकतंत्र में भागीदारी- हर नागरिक की जिम्मेदारी
आपका वोट आपकी ताकत है, उसका उपयोग करें और देश के भविष्य निर्माण में योगदान दे
मतदाता जागरूक ओर निर्डर होकर मतदान केन्द जाये ओर अपना मतदान करें।
क्योंकि आपका मतदान ही लोकतंत्र की जान हैं
मैं हूं मतदाता - भारत भाग्य विधाता
इसी संदेश को आज सच कर दिखाया बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के खाजूवाला विधानसभा के एक छोटे से गांव चक एक पीएचएम के मतदान भाग संख्या 43 के मतदाता देशराज ने ।
दूल्हे की भूमिका मे उसने शादी से पहले मतदान की अहमियत समझी ।
दुल्हे के मतदान करने से बारात तकरीबन तीन घटे देरी से रवाना हुई ।
बारात हनुमान गढ जानी थी
लेकिन दुल्हे की जिद ने बारात को देरी से रवाना होना पड़ा ।
दुल्हे से जब बात की गई तो उसने बताया कि राष्ट्र के विकास के भविष्य से कतई खिलवाड़ नही किया जा सकता है ।
मतदान का उपयोग करके ही देश का विकास सम्भव है ।
मतदान करने से अच्छा महसूस कर रहा हू ।
दूल्हे ने विवाह से पहले मतदान,कर एक अलग मिशाल पेश की है ।
दूल्हे देशराज सभी मतदाताऔ,से अपील की है कि सभी लोग बढ चढ़कर मतदान करे ।
दूल्हे के साथ बारातियों ने भी किया मतदान,
मतदान के बाद किया बारात को रवाना,
दूल्हे का मतदान करने बना चर्चा का विषय बना हुआ है ।
खाजूवाला बीकानेर से रामलाल लावा की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ