सोजतरोड। (पाली)
सोजतरोड के पुलिस हेडकॉस्टेबल भवानी सिंह ने बताया कि रविवार शाम को निकटवर्ती गांव सवराड़ निवासी राणाराम पुत्र सोनाराम देवासी अपनी बाइक से आते समय सवराड से सोजतरोड मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया।जिसको प्राथमिक उपचार के लिए सोजतरोड चिकित्सालय लाया गया।घायल के सिर व पैरो में गम्भीर चोट के चलते पाली अस्पताल रेफर कर दिया।
REPOTER-बाबूलाल पंवार
सोजत रोड,पाली राजस्थान
0 टिप्पणियाँ