BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

News27rajasthan का राष्ट्रव्यापी चुनावी सर्वे

News27rajasthan का राष्ट्रव्यापी चुनावी सर्वे

अंडर करंट से भाजपा को लग सकता है झटका
जयपुर/ नई दिल्ली। news27rajasthan
 की और से चुनाव के सातवें चरण का मतदान पूरा होने और चुनाव आयोग की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही बहु प्रतीक्षित चुनावी सर्वे जारी कर दिया गया इस सर्वे में पूरे देश में मतदान के दौरान अंडर करंट का दावा किया गया है और कहा गया है कि इसका ज्यादा नुकसान केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए और भाजपा को होगा
543 सीटों में से 542 सीटों पर मतदान हुआ है तमिलनाडु की एक सीट पर मतदान स्थगित होने से 23 मई को इन 542 सीटों पर परिणाम मतगणना के बाद घोषित होगा भाजपा नीत एनडीए को गत बार की अपेक्षा इस बार भारी घाटा उठाना पड़ रहा है ऐसा सर्वे में दर्शाया गया है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार भाजपा को 125 और उसके घटक दलों को मात्र 25 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। भाजपा को उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र बिहार मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात छत्तीसगढ़ आदि कई राज्य में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से कांग्रेस को नो, भाजपा को 16 तथा 55 सीटें सपा बसपा के गठबंधन को मिलेगी महाराष्ट्र में भी कांग्रेश और नेशनल कांग्रेस के गठबंधन को 48 में से 25 सीटें मिल सकती है वेस्ट बंगाल में भाजपा को लंबी जद्दोजहद के बावजूद पांच से 6 सीटें मिलेगी जबकि ममता बनर्जी 32 सीटों के साथ आगे रहेंगी, बिहार में लालू और कांग्रेस के गठबंधन को 25 से 26 सीटें मिलेगी जबकि भाजपा और नीतीश कुमार को 14 सीट पर संतोष करना पड़ेगा ,तमिलनाडु में डीएमके की एकतरफा लहर मानी जा रही है कांग्रेस को 7 और डीएमके को 27 सीटें मिलने की संभावना है इसी तरह मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में परचम लहराने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भी 29 में से 17 सीटें अपने खाते में लेती दिख रही है जबकि कर्नाटक में भी उसकी स्थिति में सुधार हुआ है वहां वह 28 में से 18 सीटें ले रही है इनमें जनता दल की 6 सीट भी शामिल है गुजरात में भाजपा 26 में से 15 सीटें लेकर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि यह संख्या गत बार की तुलना में कम है राजस्थान में कांग्रेश को 25 में से 16 सीटें मिलने के आसार बताए गए हैं जबकि आंध्र प्रदेश में जगन का परचम लहराता दिख रहा है यहां उसे 19 सीटें मिलने की संभावना है उड़ीसा में जनता दल बीजू 13 सीट लेकर 21 सीटों में बढ़त बनाए हुए हैं केरल में कांग्रेस और उसके गठबंधन को 20 में से 14 सीटें मिलने की संभावना है शेष सीट लेफ्ट ले जाएगा तेलंगाना में चंद्रशेखर राव का परचम लहराता दिख रहा है उन्हें 17 में से 14 सीटें मिलने की संभावना है आसाम में अप्रत्याशित तौर पर भाजपा को 8 सीट मिलती दिख रही है झारखंड में उसे बड़ा नुकसान हो रहा है और कांग्रेस गठबंधन 12 सीट ले जा रहा है पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की धाक साबित हो रही है कांग्रेस यहां  11 सीटें हासिल कर रही है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तरह कामयाबी हासिल कर रही है यहां उसे 11 में से 8 सीटें मिलती दिख रही है हरियाणा में भी भाजपा को नुकसान हो रहा है यहां कांग्रेश आधी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जम्मू कश्मीर में बीजेपी को भारी घाटा दिख रहा है यहां कांग्रेस और सहयोगी पार्टी 4 सीट जीतती दिख रही है उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर हो रही है या भाजपा की 3सीटें दिख रही है हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला बराबर का है दिल्ली में कांग्रेस लंबे समय के बाद वापसी करती नजर आ रही है भाजपा यहां 7 में से 2 सीटों पर सिमट सकती है।
एक मोटे अनुमान के अनुसार कांग्रेस को 160 सीटें मिल सकती है जबकि उसके सहयोगियों को 81 सीटें हासिल होगी इस तरह यूपीए गठबंधन को 241 सीटें मिल सकती है इसकी तुलना में एनडीए बहुत पिछड़ ता नजर आ रहा है एनडीए को कुल 150 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है यदि अंडरकरेंट संभावना के  अनुसार नहीं हुआ तो स्थिति उलट भी सकती है जबकि ऐसे आसार बहुत कम है। तीसरे मोर्चे को कुल 151 सीटें मिलती नजर आ रही है
सर्वे में कहा गया है कि पूरे देश का व्यापारी वर्ग का अधिक प्रतिशत भाजपा के खिलाफ गया है चाहे ऐसे व्यापारी भाजपा से जुड़े थे हिंदूवादी थे लेकिन अपने व्यापार की समृद्धि और जीवन यापन में आए व्यवधान को दूर करने के लिए उन्होंने मोदी के खिलाफ जाना उचित समझा नोटबंदी और जीएसटी सहित मोदी सरकार की अन्य आर्थिक नीतियों  के दुष्परिणामों को इं नतीजों के तौर पर देखा जा रहा है सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलवामा का कितना लाभ हुआ यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन आम आदमी ने मोदी के लगातार आश्वासन पिछली बार के वादों को पूरा नहीं करने गलत आर्थिक नीतियों और राफेल जैसे सवालों पर जवाब नहीं देने पर नाराजगी जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ