BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

Pali News- बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनांतर्गत




पाली, 14 मई। बेटी बचाओ बेटी पढाओ  योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर गठित टास्क फोर्स  की द्वितीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को जिला कलेक्टर दिनेश चंद जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार किया गया।

       इस मोके पर  जिला कलक्टर  जैन ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ जेसे कार्य में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगामी दिनो में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चलाए जाए जिससे कि बालिका जन्मदर में वृद्वि हो। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर बालिका जन्मोत्सव मनाया जाए  जिसकी प्रभावी रूप से मानिटरिंग हो।उन्होने कहा कि बाल लिंगाानुपात के प्रति संवेदनशीलता बढाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर गुडडा- गुडडी बोर्ड लगाया जाएगा। जिसका मासिक अधतन एएनएम,जीएनएम एवं आशा सहयोगिनी द्वारा की जाएगी। जिले में ऐसी ग्राम पंचायत जिसमें बाल लिंगानुपात सर्वाधिक हो उसको जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

        बेटी बचाओ बेटी पढाओ  अभियान के राज्य समन्वयक डा. जगदीश प्रसाद ने कहा कि अभियान के  सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,सामाजिक न्याय  एवं अधिकारिता विभाग, पुलिस विभाग, से एक मास्टर टेªनर की नियुक्ति की जाएगी जो पीसीपीएनडीटी,पोक्सो,जेण्डर, ट्राफिक नियमो की जानकारी,  बालिका शिक्षा का महत्व, शत प्रतिशत नामांकन, आदि कार्यक्रमो की जानकारी दे सके।

      महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यवाहक उपनिदेशक भाागीरथ चैधरी ने वार्षिक कार्ययोजना का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिला स्तर पर त्रैमासिक आधार पर विगत तीन माह में जन्मी बेटियो का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया जाएगा साथ ही रेडियम स्टीकर बनवाकर पुलिस, रोडवेज, जिला परिवहन कार्यालय एवं अन्य विभागो को वितरित किया जाएगा।

         जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक जगदीशचन्द्र राठौड ने कहा कि राजकीय एवं निजी माध्यमिक विधालयो से एक बालिका को शाला प्रतिनिधि के रूप में चयन किया जाएगा जिसको बेटी बचाओ बेटी पढाओ  का बैज प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक कल्पना, नृसिंह प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी.सैनी,दिलीप कर्मचंदानी, डा.केएम.शर्मा,संतोष माहेश्वरी, सरिता कुमारी,आदि मोजूद रहे।

REPOTER-रमेश दायमा
पाली राजस्थान

न्यूज27राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ