BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

सरगरा समाज प्रतिभा समारोह में हुआ 350 प्रतिभाओ का बहुमान

सरगरा समाज प्रतिभा समारोह में हुआ 350 प्रतिभाओ का बहुमान

पाली /मारवाड़ जंक्शन

सरगरा समाज  की 350 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
सरगरा समाज युवा जागृति विकास संस्था के तत्वाधान में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम लाने वाले समाज के तीन सौ पचास से अधिक बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
लूणी क्षेत्र के  राजा बली मन्दिर नंदवान में प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह में सरगरा समाज के 350 छात्र -छात्रा  को समाज महंत अर्जुनदास के सानिध्य में समानित किया गया ।आयोजन समिति द्वारा समारोह में 5वी बोर्ड से लेकर 10वीं, 12वीं, उच्च शिक्षा और राजकीय सेवा में नियुक्त युवाओं और राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।   समारोह के अथिति के रूप में  प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छात्र छात्राओ को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया उपस्थिति दर्ज करवाई साथ ही समाज मे बालिका शिक्षा पर भी बल दिया। शिक्षा के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों और खेल में राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर समाज का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वाले भामाशाह का भी समिति की ओर से बहूमान किया गया।  और दूरदर्शन के सीनियर ब्रॉडकास्ट इंजीनियर के अलावा टीवी शो इंडियन आइडल में अपनी आवाज से सबके दिलों को जीतने वाले गायक पीयूष पंवार ने भी शिरकत की।
  हजारो की संख्या में समाज के महिलाये बच्चे उपस्थित रहे ।
भाजपा जोधपुर देहात अध्य्क्ष  नेमीचन्द सरगरा , ओर सेकड़ो समाज बन्धुओं ने उपस्तिथि दर्ज कराई।

News27rajasthanपाली कैलाश सिवास
/सुरेश पंवार मारवाड़ जंक्शन







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ