पाली
जिले के सेहवाज गांव में वाल्मीकि समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें 11 जोड़ों ने संघ जीने मरने की कसमें लेते हुए जीवनसाथी के रूप में परिणयसूत्र में बंध गए ।जिन्हें महिला अधिकारिता विभाग की तरफ से पंद्रह ₹15000 की एफडी का अनुदान दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारवाड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं समाजसेवी जस्साराम के राठौड़ महिला अधिकारिता विभाग मारवाड़ चौकी प्रभारी तारादेवी एवं आयोजक समिति के सचिव धर्मेंद्र राज ने बताया कि ऐसे आयोजन कमजोर वर्ग के लिए अच्छी पहल है सरकार भी चाहती है की ऐसे आयोजन हो ।कार्यक्रम में बोलते हुए समाजसेवी जस्साराम के राठौड़ ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर चर्चा करते हुए बताया कि सामुहिक विवाह आज की आवश्यकता है ऐसे आयोजन होने से बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगेगा ।
बाईट
जसाराम के राठौड़ समाजसेवी
तारादेवी
प्रभारी महिला अधिकारिता विभाग ब्लॉक मारवाड़ जंक्शन
धर्मेंद्र लाल
आयोजक समिति सचिव
News27rajasthan पाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट
जिले के सेहवाज गांव में वाल्मीकि समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें 11 जोड़ों ने संघ जीने मरने की कसमें लेते हुए जीवनसाथी के रूप में परिणयसूत्र में बंध गए ।जिन्हें महिला अधिकारिता विभाग की तरफ से पंद्रह ₹15000 की एफडी का अनुदान दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारवाड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं समाजसेवी जस्साराम के राठौड़ महिला अधिकारिता विभाग मारवाड़ चौकी प्रभारी तारादेवी एवं आयोजक समिति के सचिव धर्मेंद्र राज ने बताया कि ऐसे आयोजन कमजोर वर्ग के लिए अच्छी पहल है सरकार भी चाहती है की ऐसे आयोजन हो ।कार्यक्रम में बोलते हुए समाजसेवी जस्साराम के राठौड़ ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर चर्चा करते हुए बताया कि सामुहिक विवाह आज की आवश्यकता है ऐसे आयोजन होने से बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगेगा ।
बाईट
जसाराम के राठौड़ समाजसेवी
तारादेवी
प्रभारी महिला अधिकारिता विभाग ब्लॉक मारवाड़ जंक्शन
धर्मेंद्र लाल
आयोजक समिति सचिव
News27rajasthan पाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ