BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

ब्रिजा गाड़ी से दिनदहाड़े स्कॉर्पियो का पीछा करके उन पर फायरिंग की गई समय रहते मौके पर पहुचा साण्डेराव पुलिस जाब्ता

ब्रिजा गाड़ी से दिनदहाड़े स्कॉर्पियो का पीछा करके उन पर फायरिंग की गई समय रहते मौके पर पहुँचा साण्डेराव पुलिस थाना मय जाब्ता स्कार्पियो में बैठे तीनों लोग सुरक्षित

 साण्डेराव पाली

 जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के पालड़ी एम के आगे टोल नाके से एक स्कॉर्पियो नैना राम पटेल अपनी स्कॉर्पियो लेकर रवाना हुआ और उनके साथ में 2 साथी बैठे हुए थे टोल नाके से करीब 7-8 किलोमीटर आगे जाने के बाद एक ब्रेजा ग्रे कलर कार  ने उनके पीछा किया और उस ब्रेजा कार सवार चार या पांच युवको स्कॉर्पियो पर फायरिंग शुरू कर दी अचानक हुए इस घटनाक्रम से स्कॉर्पियो में बैठे हुए लोग मैं अफरा तफरी मच गई उन्होंने तुरंत अपना मोबाइल शुरू कर दिया और फेसबुक आईडी पर लाइव मदद मांगने लगे वीडियो करीब 10 मिनट तक एक घटना क्रम चलता रहा उन्होंने बार-बार फेसबुक के माध्यम से मदद मांगते रहे आखिर कर जैसे-तैसे करके वे लोग बिरामी टोल नाका पहुंचे वहां पहुंचते ही साण्डेराव पुलिस ने पहले से नाकाबंदी  पर थे उन्होंने तुरंत हरकत में आते ही थानाधिकारी धोलाराम ने  कार्रवाई शुरू कर दी पुलिस ने पीड़ित पक्ष को थाना लेकर आए और उस को सुरक्षा प्रदान कराते हुए पालड़ी एम घटनास्थल पर ले गई और इस पूरी घटनाक्रम का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी उधर दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर हैं स्कॉर्पियो पर में बैठे लोग बार बार यह कह रहे थे की गुजरात पासिंग गाड़ी है ब्रेज़्ज़ा कार हैं जिसमें छतरसिंह भरत सोलंकी शेर सिंह उन पर फायरिंग कर रहे हैं और बार-बार मदद मांगते रहे आखिरकर बिरामी टोल नाका आते ही पुलिस ने उनको सुरक्षा प्रदान की गई

अब विचारणीय यह है कि सिरोही जिले से आरोपी एक स्कॉर्पियो का पीछा करते हुए उन पर दिनदहाड़े फायरिंग करते हैं और करीब 5-6 किलोमीटर तक पीछा करते हैं लेकिन स्थानीय पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगी वो केवल नाकाबंदी करते रहे लेकिन आरोपी हाथ से निकल गए आखिरकर सिरोही जिले की सरहद पार करने के बाद पाली जिले में पीड़ित पक्ष स्कॉर्पियो लेकर पहुंचे तो उनको साण्डेराव पुलिस थाना से मदद मिली आखिरकर सिरोही पुलिस प्रशासन  पर  सवालिया निशान खड़े होता है कि पुलिस आखिर कर क्या रही वहां से हमेशा रात और दिन में पुलिस द्वारा अलग-अलग थानों से सप्ताह के दिन के हिसाब से हाईवे पेट्रोलिंग की जाती है तो फिर वह आरोपी इस तरीके से भाग कैसे से गये और इस तरह की वारदात हुई इससे साफ से जाहिर हैं कि पुलिस अपने कार्यशैली में ढिलाई बरत रही हैं और इसी कारण से अपराधियों में डर कम होता जा रहा है

News27rajasthan पाली
भंवरलाल मीणा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ