आकाशिय बिजली गिरने से घायल नरेगाकर्मी की फिर हालत बिगड़ी
3 नरेगाकर्मी पाली रेफर
मारवाड जंक्शन पाली
मारवाड़ जंक्शन के पनौता गांव मैं कल रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 26 नरेगा कर्मी चपेट में आ गए थे।
जिनमें से आठ की हालत गंभीर होने पर खिवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहा उनकी हालत में सुधार होने पर
छुट्टी दे दी गई थी।
लेकिन नरेगा मजदूरों की हालत आज सोमवार सुबह पुनः बिगड़ी तो समाजसेवी संतोष महाराज द्वारा नरेगा कर्मियों को पुनः पनोता गांव के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत बिगड़ ने पर 3 महिलाओं को पाली बांगड़ अस्पताल में रेफर किया गया है ।वहीं प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे ग्रामीणों में भारी आक्रोश छाया हुआ है इन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। प्रश्न यह उठ प्रशासन की अनदेखी उपेक्षा साफ नजर आई नरेगा कर्मियों और पनोता के ग्रामीणों में भारी आक्रोश छाया हुआ है वहीं 3 महिलाओं की हालत चिंताजनक होने पर पाली बांगड़ अस्पताल रेफर किया गया है ।
बाइट
डॉ आशीष पनोता
एस डी एम देसुरी रवि विजय
ग्रामीण सन्तोष महाराज
News27rajasthan पाली
3 नरेगाकर्मी पाली रेफर
मारवाड जंक्शन पाली
मारवाड़ जंक्शन के पनौता गांव मैं कल रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 26 नरेगा कर्मी चपेट में आ गए थे।
जिनमें से आठ की हालत गंभीर होने पर खिवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहा उनकी हालत में सुधार होने पर
छुट्टी दे दी गई थी।
लेकिन नरेगा मजदूरों की हालत आज सोमवार सुबह पुनः बिगड़ी तो समाजसेवी संतोष महाराज द्वारा नरेगा कर्मियों को पुनः पनोता गांव के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत बिगड़ ने पर 3 महिलाओं को पाली बांगड़ अस्पताल में रेफर किया गया है ।वहीं प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे ग्रामीणों में भारी आक्रोश छाया हुआ है इन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। प्रश्न यह उठ प्रशासन की अनदेखी उपेक्षा साफ नजर आई नरेगा कर्मियों और पनोता के ग्रामीणों में भारी आक्रोश छाया हुआ है वहीं 3 महिलाओं की हालत चिंताजनक होने पर पाली बांगड़ अस्पताल रेफर किया गया है ।
बाइट
डॉ आशीष पनोता
एस डी एम देसुरी रवि विजय
ग्रामीण सन्तोष महाराज
News27rajasthan पाली


0 टिप्पणियाँ