BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

जिला पाली में सरकारी शराब ठेका लूट करने वाली राज्य स्तरीय गैंग का पर्दाफाश


जिला पाली में सरकारी शराब ठेका लूट करने वाली  राज्य स्तरीय गैंग का पर्दाफाश।

पाली

 शराब ठेका लूट की वारदात का खुलासा करते हुए कुख्यात तीन मुलजिम को गिरफ्तार कर जिला पाली में एक लूट व 4 नकब जनी की वारदात व अन्य जिलों में दर्जनों वारदातों का खुलासा किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के आदेश अनुसार   जिले में बढ़ती शराब ठेका लूट व नकबजनी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपालसिंह यादव सुरेश कुमार वृताअधिकारी जैतारण के सुपर विजन में राज दीपेंद्र थानाधिकारी गौतम आचार्य प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में स्पेशल टीम को विशेष रूप से शराब ठेका लूट व नकद जानी की वारदात का खुलासा करने के आदेश प्रदान किए उपरोक्त आदेश अनुसार आनंदपुर कालू व स्पेशल टीम के संयुक्त प्रयास से तीन कुख्यात मुलजिम को दस्तीयाब कर 1 दर्जन से अधिक ठेका लुट व नकबजनी की वारदातो का खुलासा किया गया।

News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ