BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पुलिस ने तीन बजरी से भरे व चार खाली ट्रेक्टर किए जब्त

सोजत रोड (पाली)

सोजत रोड पुलिस की बड़ी कामयाबी ।
अवैध बजरी खनन करने वालों की अब खैर नहीं।
 पुलिस ने खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा।
सोजतरोड थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध बजरी खनन करते हुए देर रात को गस्त के दोरान सवराड नदी से बजरी भरकर ले जाते हुए तीन ट्रेक्टर बजरी से भरे व चार ट्रेक्टर खाली  कुल सात ट्रैक्टर को जब्त किया है। थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार के साथ हेड कांस्टेबल नारायण दान चारण, जेठू दान चारण, व जोगाराम सहित पुलिस के जवान साथ थे।
बजरी माफियो पर रहेगी पुलिस की नजर

News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजतरोड 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ