खस्ताहाल सड़क पर बाइक सिलिप होने से दो घायल
पाली
खिंवाड़ा से पांचेटीया खस्ताहाल मार्ग पर बाइक सिलिप होने से दो युवक घायल हो गए सूचना पर 108 घटना स्थल पर पहुची एवं पांचेटीया चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार पांचेटीया निवासी राजू पुत्र पेमाराम अपने भांजे राहुल के साथ अपनी बाइक से खिंवाड़ा जा रहा था कि रायपुरिया व वनदार मार्ग पर क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण बाइक से गिर कर चोटिल हो गया जिसको पाली रेफर किया गया ।
News27rajasthan पाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट
पाली
खिंवाड़ा से पांचेटीया खस्ताहाल मार्ग पर बाइक सिलिप होने से दो युवक घायल हो गए सूचना पर 108 घटना स्थल पर पहुची एवं पांचेटीया चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार पांचेटीया निवासी राजू पुत्र पेमाराम अपने भांजे राहुल के साथ अपनी बाइक से खिंवाड़ा जा रहा था कि रायपुरिया व वनदार मार्ग पर क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण बाइक से गिर कर चोटिल हो गया जिसको पाली रेफर किया गया ।
News27rajasthan पाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ