खाजूवाला/बीकानेर
सरकारी विभागीय निर्देशानुसार रा.प्रा.वि.1 PHM ,5KYD
(खाजूवाला) बाल सभा का कार्यक्रम सार्वजनिक स्थल प्रांगण में वृहद शनिवारीय बालसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम बालक बालिकाओं के द्वारा सभापति का चयन किया गया,सर्वसहमति से पुजा (कक्षा -5) को सभापति बनाया। सभी अभिभावको ने स्थल प्रांगण में पहुँच कर बालक बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया,सभी विद्यार्थियों ने गीत,कविता,नृत्य,चुटकले,प्रेरक प्रसंग में भाग लेकर कार्यक्रम को रोचक बनाया तथा कार्यक्रम की समाप्ति में परीक्षा परिणाम की घोषणा की गयी जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान रहे बालक बालिकाओं को एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तथा विद्यार्थियो को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया । इसी अवसर पर भामाशाह श्री राम लाल लावा (पत्रकार) द्वारा विद्यालय में प्रिन्टर भेन्ट किया । सम्बलन हेतु नियुक्त अधिकारी श्रीमान भूपेन्द्र जी कौशिक ने समस्त ग्राम वासियों सरकारी विद्यालय में अधिक से अधिक अपने बच्चों का प्रवेश दिलाने का आह्वान किया । कार्यक्रम का सञ्चालन श्री महावीर धतरवाल (अध्यापक) ने किया और सभी स्टाफ साथियों के सहयोग से कार्यक्रम को अच्छा बनाया ।अंत में बालसभा प्रभारी राम लाल लावा (पत्रकार )ने बहुत ही शानदार उद्बोधन देकर सभी आगन्तुको को धन्यवाद् देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस मौके पर सहीराम लावा टोपनराम लावा दीपाराम लावा सुशील कुमार किशन लाल डुगर सिंह लुणाराम आसुदेवी मुर्ति देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
खाजूवाला से रामलाल लावा की रिपोर्ट
सरकारी विभागीय निर्देशानुसार रा.प्रा.वि.1 PHM ,5KYD
(खाजूवाला) बाल सभा का कार्यक्रम सार्वजनिक स्थल प्रांगण में वृहद शनिवारीय बालसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम बालक बालिकाओं के द्वारा सभापति का चयन किया गया,सर्वसहमति से पुजा (कक्षा -5) को सभापति बनाया। सभी अभिभावको ने स्थल प्रांगण में पहुँच कर बालक बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया,सभी विद्यार्थियों ने गीत,कविता,नृत्य,चुटकले,प्रेरक प्रसंग में भाग लेकर कार्यक्रम को रोचक बनाया तथा कार्यक्रम की समाप्ति में परीक्षा परिणाम की घोषणा की गयी जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान रहे बालक बालिकाओं को एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तथा विद्यार्थियो को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया । इसी अवसर पर भामाशाह श्री राम लाल लावा (पत्रकार) द्वारा विद्यालय में प्रिन्टर भेन्ट किया । सम्बलन हेतु नियुक्त अधिकारी श्रीमान भूपेन्द्र जी कौशिक ने समस्त ग्राम वासियों सरकारी विद्यालय में अधिक से अधिक अपने बच्चों का प्रवेश दिलाने का आह्वान किया । कार्यक्रम का सञ्चालन श्री महावीर धतरवाल (अध्यापक) ने किया और सभी स्टाफ साथियों के सहयोग से कार्यक्रम को अच्छा बनाया ।अंत में बालसभा प्रभारी राम लाल लावा (पत्रकार )ने बहुत ही शानदार उद्बोधन देकर सभी आगन्तुको को धन्यवाद् देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस मौके पर सहीराम लावा टोपनराम लावा दीपाराम लावा सुशील कुमार किशन लाल डुगर सिंह लुणाराम आसुदेवी मुर्ति देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
खाजूवाला से रामलाल लावा की रिपोर्ट




0 टिप्पणियाँ