वृक्ष धरती का श्रंगार पेड़ है तो जीवन है
मनोहरपुर जयपुर से
शाहपुरा तहसील के ग्राम छारसा में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधयालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ जिसमे C B E O गेंदालाल रैगर, B D O सत्यनारायण सैनी, P E E O मालीराम यादव, सरपंच सीताराम पाण्डला सहित स्कूल के समस्त स्टाफ ने पोधे लगाये , C B E O गेंदालाल रैगर ने छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रत्येक विद्यार्थीयो को पोधे लगाना चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए,वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है क्योंकि वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाए रखता है वृक्षारोपण हमारे जीवन में राहत और सुखचैन प्रदान करता है B D O सत्यनारायण सैनी ने कहा की वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है वृक्ष अगर ना हो तो नदियां ना ही जल से भरी रहेंगी और ना ही सरिता कल कल ध्वनि से प्रभावित होंगी वृक्षों की जड़ों से वर्षा ऋतु का जल धरती के अंत में पहुँचता है यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें जल प्रदान करता है पि ई ई ओ मालीराम यादव व सरपंच सीताराम पाण्डला ने भी सम्बोधित करते हुए कहा की स्कूल के छात्र छात्राओ व ग्रामीणों के द्वारा पोधे लगाने सम्बन्धी कार्य समय समय पर किये जाते रहे है और आगे भी इस कार्य को और अधिक लगन से किया जायेगा वृक्ष एक तरह से मानव का जीवन सहचर है , इस अवसर पर C B E O गेंदालाल रेगर, BDO सत्यनारायण सैनी, P E E O मालीराम यादव, सरपंच सीताराम पाण्डला , S M C अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, समस्त स्कूल स्टाफ व सभी छात्र छात्रा मोजूद थे ।
News27rajasthan जयपुर
रिपोर्टर- रवि कुमार कुमावत की रिपोर्ट
मनोहरपुर जयपुर से
शाहपुरा तहसील के ग्राम छारसा में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधयालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ जिसमे C B E O गेंदालाल रैगर, B D O सत्यनारायण सैनी, P E E O मालीराम यादव, सरपंच सीताराम पाण्डला सहित स्कूल के समस्त स्टाफ ने पोधे लगाये , C B E O गेंदालाल रैगर ने छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रत्येक विद्यार्थीयो को पोधे लगाना चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए,वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है क्योंकि वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाए रखता है वृक्षारोपण हमारे जीवन में राहत और सुखचैन प्रदान करता है B D O सत्यनारायण सैनी ने कहा की वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है वृक्ष अगर ना हो तो नदियां ना ही जल से भरी रहेंगी और ना ही सरिता कल कल ध्वनि से प्रभावित होंगी वृक्षों की जड़ों से वर्षा ऋतु का जल धरती के अंत में पहुँचता है यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें जल प्रदान करता है पि ई ई ओ मालीराम यादव व सरपंच सीताराम पाण्डला ने भी सम्बोधित करते हुए कहा की स्कूल के छात्र छात्राओ व ग्रामीणों के द्वारा पोधे लगाने सम्बन्धी कार्य समय समय पर किये जाते रहे है और आगे भी इस कार्य को और अधिक लगन से किया जायेगा वृक्ष एक तरह से मानव का जीवन सहचर है , इस अवसर पर C B E O गेंदालाल रेगर, BDO सत्यनारायण सैनी, P E E O मालीराम यादव, सरपंच सीताराम पाण्डला , S M C अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, समस्त स्कूल स्टाफ व सभी छात्र छात्रा मोजूद थे ।
News27rajasthan जयपुर
रिपोर्टर- रवि कुमार कुमावत की रिपोर्ट
1 टिप्पणियाँ
GOOD
जवाब देंहटाएं