सोजत रोड (पाली)
स्थानीय नेहरूपार्क में सामुदायिक बालसभा का आयोजन किया गया
कार्यक्रम संयोजक व्याख्याता गजेन्द्र गर्ग ने बताया कि मुख्य अतिथि सरपंच सोनी रूपा बेन। अध्यक्षता शिक्षा उपनिदेशक बीकानेर शारदा ढाका । विशिष्ट अतिथि एडीपीसी प्रकाश चंद सिंगाड़िया व एसबीओ नाहर सिंह राठौड़ थे । बालसभा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। नवप्रवेशी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। वार्ताकारों द्वारा विभिन विषयों पर वार्ताए दी गई ।
छात्राओं द्वारा कविताएं , एकल गीत व नाटक प्रस्तुत किये गए
इसअवसर पर ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह , अनिल शर्मा , हेमाराम सोलकी, लक्ष्मीकांत भाटी, मानक चंद गर्ग , जालम सिंह वार्डपंच प्रदीप राज सिंह , सोहन लाल , बालसभा संयोजक व्याख्याता गजेंद्र गर्ग सहित ग्रामवासी उपस्थित थे ।
संस्था प्रधान जयदेव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन भगाराम सीरवी ने किया ।
REPOTER-बाबूलाल पंवार
सोजत रोड पाली,राजस्थान
स्थानीय नेहरूपार्क में सामुदायिक बालसभा का आयोजन किया गया
कार्यक्रम संयोजक व्याख्याता गजेन्द्र गर्ग ने बताया कि मुख्य अतिथि सरपंच सोनी रूपा बेन। अध्यक्षता शिक्षा उपनिदेशक बीकानेर शारदा ढाका । विशिष्ट अतिथि एडीपीसी प्रकाश चंद सिंगाड़िया व एसबीओ नाहर सिंह राठौड़ थे । बालसभा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। नवप्रवेशी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। वार्ताकारों द्वारा विभिन विषयों पर वार्ताए दी गई ।
छात्राओं द्वारा कविताएं , एकल गीत व नाटक प्रस्तुत किये गए
इसअवसर पर ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह , अनिल शर्मा , हेमाराम सोलकी, लक्ष्मीकांत भाटी, मानक चंद गर्ग , जालम सिंह वार्डपंच प्रदीप राज सिंह , सोहन लाल , बालसभा संयोजक व्याख्याता गजेंद्र गर्ग सहित ग्रामवासी उपस्थित थे ।
संस्था प्रधान जयदेव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन भगाराम सीरवी ने किया ।
REPOTER-बाबूलाल पंवार
सोजत रोड पाली,राजस्थान


0 टिप्पणियाँ