सोजत पाली
शहरवासी रुठे इंद्रदेव को मनाने के लिए तरह तरह के जतन कर कोई भैरू बाबा को तो कोई माता जी को मनाने में लगे हैं । उल्लेखनीय है कि सावन माह भी अब आधा बितने को आ रहा है तथा क्षैत्र में बारिश नहीं होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ रही है वही श्रद्धालु महिलाओं ने इंद्रदेव को मनाने के लिए ढोल नगाड़ों वह अखंड ज्योत के साथ जुलूस निकाला यह जुलूस मुख्य बाजार होते हुए चामुंडा माता भाखरी पर पहुंचा जहां श्रद्धालुओं ने माताजी के दरबार में मत्था टेक बारीश की कामना की गई।
News27rajasthan पाली
नत्थाराम बोराणा की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ