BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पाली सब्जी मण्डी में 26 मार्च से सिर्फ होलसेल व्यापारियों की दुकाने ही खुली रहेगी खुदरा व्यापारी, थडी व ठेलें पर सब्जी व फल बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा

पाली सब्जी मण्डी में गुरूवार 26 मार्च से सिर्फ होलसेल व्यापारियों की दुकाने ही खुली रहेगी खुदरा व्यापारी, थडी व ठेलें पर सब्जी व फल बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

पाली

25 मार्च । कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पाली सब्जी मण्डी में गुरूवार 26 मार्च से सिर्फ होलसेल व्यापारियों की दुकाने ही खुली रहेगी खुदरा व्यापारी, थडी व ठेलें पर सब्जी व फल बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर ने बताया कि गुरूवार को आम नागरिकों के लिए सब्जी मंडी पूर्णतया बंद रहेगी। खुदरा व्यापारी मण्डी में प्रातः 11 बजे तक सब्जी व फल खरीद का कार्य कर सकते है। खुदरा व्यापारी, थडी वाले एवं ठेलों पर सब्जी मंडी मंे आम नागरिकों के लिए फल एवं सब्जी बेचने पर रोक रहेगी। शहर में स्थिति मुख्य सब्जी व फल मण्डी में केवल लाईसेंसधारी होलसेल विक्रेता द्वारा ही फल व सब्जी विक्रय किया जाएगा। मण्डी में किसी भी प्रकार की रिटेल बिक्री नहीं की होगी तथा सब्जी मण्डी में आम लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

 कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियो  को लेकर लगाए गए लोकडाउन को लेकर गुरूवार से आमजन को नगर परिषद पाली एवं मंडी समिति की ओर से घर घर जाकर रियायती दरो पर सब्जी उपलब्ध करवाई जाएगी।

उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण  के चलते लगाए गए लाकडाउन सब्जी मण्डी प्रबंधन एवं नगर परिषद के द्वारा शहर के 13 वार्डों में प्रतिदिन वाहन के माध्यम से सायं 4 से रात्रि 8 बजे के बीच स्थानीय पार्षद की उपस्थिति में सब्जी विक्रय करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पाली शहर के प्रत्येक वार्ड में दूध सप्लाई के लिए सरस वेन दोपहर एक से 7 बजे के बीच एक घंटे के लिए उपलब्ध रहेगी सरस वाहन के साथ घी, दही इत्यादि सामग्री खरीदी जा सकती है। उन्होंने बताया कि भगवती होजरी में दोपहर 12 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक किराणा सामग्री की होम डिलेवरी आॅन कोस्ट पर उपलब्ध कराई जाएगी। कोई भी व्यक्ति दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक टेलीफोन संख्या 02932-222047, मोबाईल नम्बर 9116925789, 9414120047, 9587150997 पर फोन कर सामग्री अपने घर पर मूल्य चुकाकर मंगवा सकते है।
यह रहेगी  वितरण व्यवस्था - उपखण्ड अधिकारी  तोमर ने बताया कि दिनांक 26 मार्च को वार्ड संख्या 65,1,2,3,64,63,62,61,49,50,47,48,20 में 27 मार्च को  वार्ड संख्या  23,25,46,26,45,60,51,52,53,54,55,56,57 में 28 मार्च को वार्ड संख्या 58,59,44,43,42,41,40,39,38,,37,36,,35,34 में 29 मार्च को वार्ड संख्या 33,8,7,6,5,9,10,18,17,27,24,19,21,में तथा 30 मार्च को वार्ड संख्या 11,12,13,14,15,16,30,28,29,4,31,32,22 में  घर घर जाकर रियायती दरो पर सब्जी उपलब्ध करवाई जाएगी।

कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियो  को लेकर लगाए गए लोकडाउन को लेकर गुरूवार से आमजन को डेयरी वाहनो की ओर से दोपहर 1 से सायं 7 बजे तक दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।

उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर ने बताया कि दूध वितरण वाहन की लोकेशन एवं मांग के अनुसार स्थानीय पार्षद की मोजूदगी में वितरित करवाया जाएगा।
यह रहेगी  वितरण व्यवस्था - उपखण्ड अधिकारी  तोमर ने बताया कि दोपहर 1 से 2 बजे तक वार्ड संख्या 1,21,38,44,7,32,6,16,27,50,55,एवं 60 में दोपहर 2 से 3 बजे तक वार्ड संख्या 2,22,39,45,8,33,12,17,28,51,56,61, दोपहर 3 से 4 बजे तक वार्ड संख्या 3,23,40,46,9,34,13,18,29,52,57,62, दोपहर 4 से 5 बजे तक वार्ड संख्या 4,24,41,47,10,35,14,19,30,53,58,63 दोपहर 5 से 6 बजे तक वार्ड संख्या 5,25,42,48,11,36,15,20,31,54,59,64 दोपहर 6 से 7 बजे तक वार्ड संख्या 65,26,43,49,37, में  दूध वितरित करवाया जाएगा।
News27rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ