BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

चेटीचंड पर्व पर भगवान झूलेलाल से कोरोनो कहर से निजात दिलाने व प्रदेश में खुशहाली की कामना

सिंधी समाज मारवाड़ जंक्शन द्वारा मनाया चेटीचंड पर्व

मारवाड़ जंक्शन




 मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर चेटीचंड पर्व पर बुधवार को सिंधी समाज द्वारा यह पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, कोरोना कहर महामारी ओर प्रदेस भर में लॉक डाउन के मध्य आज सिंधी समाज के कुछ सदस्यों ने पूजा अर्चना कर   ध्वजा फहरा इस पर्व को मनाया, मुख्यालय पर समाज के पपन भाई ,केलासँ सावलानी ,रमेस आसवानी,सुरेस भेरवानी, लक्ष्मण सावलानी ,की मौजूदगी में इस पावन पर्व की सभी को बधाई दी गई,ओर भगवान झूलेलाल से कोरोनो कहर से निजात दिलाने ,प्रदेश में खुशहाली की कामना की गई,गौरतलब रहे कि कोरोनो के कहर के चलते पूरा उपखण्ड में लॉक  डाउन है और बरसो बाद यह पर्व  घरो के अंदर ही शांति पूर्वक बीना भीड़, मनाया गया। मारवाड़ जंक्शन के सिंधी समाजबन्दूओ ने मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे को चेटीचंड की बधाईया दी।


रिपोर्टर- सुरेश पंवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ