BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

सियाट मेले में उमड़ी आस्था वही कोरोना बचाव हेतु स्कूलों में है छुटिया तो मेलों का आयोजन प्रसासन पर सवालिया निशान

सोजत पाली



सियाट मेले में उमड़ी आस्था वही कोरोना बचाव हेतु स्कूलों में है छुटिया तो मेलों का आयोजन प्रशासन पर सवालिया निशान है

कोरोना के कहर को लेकर सरकार ने सभी स्कूलों व कॉलेजों में छुट्टियां कर दी गई है । वही इस तरह के आयोजन को लेकर जिला व स्थानीय प्रशासन पर सवालिया निशान है क्या इन मेलो में लोगो का इकठ्ठा होना कही न कही बड़ी लापरवाही तो नही है ...

सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम सियाट  में हर वर्ष की भांति आयोजित होने वाले केसरिया कंवर के मेले का हुआ आयोजन।
 बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तगण दूरदराज से प्रवासी बंदू भी पहुंचे लोक देवता केसरिया कंवर जी को धोक लगाने मेले में
बिलावास ,सियाट, पीपलाज, खारिया नीव, चंडावल की गैरों ने भाग लिया।
 ग्राम सियाट सरपंच सुमन कंवर, एवं उप सरपंच रूगा राम सीरवी, व ग्राम विकास अधिकारी हरिनारायण पराशर ने मेले में पधारे अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
 मेले में सोजत विधायका शोभा चौहान ने भी की शिरकत।,
सोजत पुलिस उपाधीक्षक डॉ हेमंत कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सीमा जाखड़ सहित पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आए
ग्रामीणों द्वारा जमकर खरीदारी की गई मेले में आई गैरीये  दलों का अतिथियों द्वारा गुड़ की भेली एवं ₹7500 नकद देकर सम्मानित किया गया।
यह थे मौजूद सरपंच सुमन कंवर ,उपसरपंच रूगा राम सीरवी,  ग्राम विकास अधिकारी हरिनारायण पराशर, किशन लाल देवासी , बिहारीलाल, भेरूलाल देवड़ा, पुनाराम पूर्व सरपंच मोहनलाल देवासी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

 रिपोर्ट- बाबूलाल पंवार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ