BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

राणावास व हेमलियावास में कोरोना बचाव हेतु ग्राम पंचायतों ने करवाया हाइपोक्लोराइट स्प्रे का छिड़काव

राणावास व हेमलियावास में कोरोना बचाव हेतु ग्राम पंचायतों ने करवाया हाइपोक्लोराइट स्प्रे का छिड़काव

मारवाड़ जंक्शन पाली

जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड में कोरोनो कहर ओर महामारी से निपटने के लिये अब स्थानीय ग्राम पंचायतों ने कमर कस ली है उपखण्ड के राणावास ओर हेमलियावास ग्राम पंचायत में हाइपोक्लोराइट स्प्रे का छिड़काव कराया गया राणावास सरपंच दलपतसिंह और हेमलियावास सरपंच जोरावरसिंह और पंचायत ग्राम विकास अधिकारीओ की उपस्थिति में बुधवार को इन ग्राम पंचायतों के हर बस्तियों हर वार्डो ,मुख्य बस स्टैंड रेलवे स्टेशनों मुख्य बाजार में  हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सरपंच दलपतसिंह द्वारा ग्रामीणो को कोरोनो महामारी  के बचाब ओर सावधानीयो के बारे में ग्रामीणों को आह्ववान किया ग्रामवासियों को घरो में रहने, कोरोनो बचाव  में लगे चिकित्सा ओर पुलिस कर्मियों की मदद ओर सहायता का आग्रह किया, ग्रामीणो को सुरक्षित रखने और भीड़ एकत्र नही करने,का अनुरोध किया इस मौके पर ग्रामविकास अधिकारी  धर्मपालसिंह द्वारा ग्रामवासियों को सजगता से सावधानी रखने का आग्रह किया ।

सुरेश पंवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ