खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के पनोता के अलख महाराज मन्दिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
खिंवाड़ा पाली
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देश पर अपराधो की रोकथाम व सम्पति संबंधी वारदातो का खुलासा करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली बज्रेश सोनी एवं हिमांशु जागीड उप अधीक्षक बाली के निर्देशन थानाप्रभारी मनोज सामरिया के नेतृत्व मे निम्न टीम गठीत कर पनोता के
अलख महाराज मन्दिर में चोरी के आरोपी रमेश मेघवाल को गिरफतार कर सफलता हासिल की ।
थानाप्रभारी मनोज सामरिया ने बताया कि 27.06.2019 को पुजारी गुलाबदास पुत्र नारायणदास जाति कामड निवासी पनोता की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए चोरी के मामले में आरोपी रमेश कुमार पुत्र रूपाराम निवासी पनोता को गिरफ्तार किया है जिससे उक्त मामले में अनुसंधान जारी है ।
गठीत टीम इनका रहा सहयोग
मनोज कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना खिवाडा
वरदसिह मुआ. न 488
ओमप्रकाश कानि न 38
अमृतलाल कानि न 1133
माधुराम कानि न 630
किशनसिह कानि न 39
टीम का सहयोग रहा ।
रिपोर्टर - रमेश दायमा
खिंवाड़ा पाली
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देश पर अपराधो की रोकथाम व सम्पति संबंधी वारदातो का खुलासा करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली बज्रेश सोनी एवं हिमांशु जागीड उप अधीक्षक बाली के निर्देशन थानाप्रभारी मनोज सामरिया के नेतृत्व मे निम्न टीम गठीत कर पनोता के
अलख महाराज मन्दिर में चोरी के आरोपी रमेश मेघवाल को गिरफतार कर सफलता हासिल की ।
थानाप्रभारी मनोज सामरिया ने बताया कि 27.06.2019 को पुजारी गुलाबदास पुत्र नारायणदास जाति कामड निवासी पनोता की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए चोरी के मामले में आरोपी रमेश कुमार पुत्र रूपाराम निवासी पनोता को गिरफ्तार किया है जिससे उक्त मामले में अनुसंधान जारी है ।
गठीत टीम इनका रहा सहयोग
मनोज कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना खिवाडा
वरदसिह मुआ. न 488
ओमप्रकाश कानि न 38
अमृतलाल कानि न 1133
माधुराम कानि न 630
किशनसिह कानि न 39
टीम का सहयोग रहा ।
रिपोर्टर - रमेश दायमा


0 टिप्पणियाँ