सोजत में भामाशाह द्वारा जरूरतमंद लोगों को किराने का सामान वितरण किया गया
सोजत पाली
कोरोना वायरस को लेकर सोजत शहर मे सरकार के निर्देश अनुसार लॉक डॉउन
पूरा शहर पूर्ण त्या बाजार बंद दिखाई दिया ।
माहमारी बीमारी को बचाव को लेकर अपने घरों मैं सुरक्षित रहे।
बाजार बस स्टैंड सड़क चौराया
पर कोई दिखाई नही दिया।
सोजत के चारों तरफ
पुलिस प्रशासन के जवान तैनात किए हुए हैं
वहीं पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रही है।
नगर पालिका द्रारा गली मोहल्ले मैं स्प्रे का छिडकाव किया गया ।
शहर मैं भामाशाह ताराचंद माली, विजय सिंह, पुष्पत राज मुणोत, बहादुरसिंह, ताराचंद मेवाड़ा द्वारा जरूरतमंद लोगों को किराना का सम्मान वितरण किया गया ।
रिपोर्टर- बाबूलाल पंवार


0 टिप्पणियाँ