BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पुलिस ने जप्त की 2 लाख 60 हजार का अवैध गुटके तम्बाकू की खेप

पुलिस ने जप्त किया 2 लाख 60 हजार का अवैध गुटके तम्बाकू की खेप

 पशु आहार की आड में एक मिनी ट्रक  वाहन से जप्त किया ये अवैध  तम्बाकू गुटका के  21600 पाउच 

मारवाड़ जंक्शन पाली

 जिले के बगड़ी नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक मिनी ट्रक से करीब 2 लाख 60 हजार रुपये का अवैध गुटका जप्त कियाहै । जिला  पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी एवं  ए एस पी रामेश्वरलाल  के आदेश अनुसार  एवं सोजत वृताधिकारी हेमंत कुमार के सुपर विजन  में अवेध मादक ओर जर्दा गुटके के विरुद्ध  अभियान के अंतर्गत   कोरोना महामारी और प्रदेश लॉक डाउन के मध्य नजर स्पेशल एवं लोकल कारवाई एक्ट के तहत बगड़ी थानाधिकारी सुरजाराम  ने बताया कि मय जाप्ता द्वारा मिनी ट्रक से ये अवैध तंबाकू के बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी पाई गई।
 गौरतलब रहे कि यह अवैध तंबाकू गुटका एक मिनी ट्रक में पशु आहार की आड़ में ले जाया जा रहा था इस मिनी ट्रक में 30 पशु आहार के कट्टे भी भरे हुए थे, पुलिस द्वारा उक्त गुटके को जप्त कर वाहन को सीज किया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई आरंभ की पुलिस ने गुटका परिवहन करते हुए ले जाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की।

 टीम -news27rajasthan पाली






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ