अवैध रूप से उच्चे मूल्यों पर गुटके तंबाकू बेचने वालो कें खिलाफ कार्यवाही करते हुवे लाखो रुपए का तंबाकू ओर गुटखा पकड़कर की कार्यवाही
पाली
बाइट- कोतवाली थानाप्रभारी गोतम जैन
कोरोना महामारी के चलते राजस्थान सरकार द्वारा तंबाकू ओर गुटखा बेचने पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही अधिक कीमतों पर अवैध रूप से गुटखा ओर तंबाकू बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश के चलते शनिवार को शहर भर कई जगहों पर नगर परिषद ओर अधिकारियों कि गठित टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए दबिश देकर लाखो रुपए का गुटखा ओर तंबाकू जब्त कर अवैध रूप से गुटखा बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई। शहर के सरदार पटेल नगर में रतन लाल अग्रवाल के यहां टीम पहुंचकर उनके दुकान से। गुटका ओर तम्बाकू जप्त कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालन काटा गया इस दौरान सुरजपोल कुम्हारों का बास में कोतवाली थाना अधिकारी गोतम जैन मय जाप्ता मौजूद थे ।
टीम - news27rajasthan
पाली
बाइट- कोतवाली थानाप्रभारी गोतम जैन
कोरोना महामारी के चलते राजस्थान सरकार द्वारा तंबाकू ओर गुटखा बेचने पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही अधिक कीमतों पर अवैध रूप से गुटखा ओर तंबाकू बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश के चलते शनिवार को शहर भर कई जगहों पर नगर परिषद ओर अधिकारियों कि गठित टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए दबिश देकर लाखो रुपए का गुटखा ओर तंबाकू जब्त कर अवैध रूप से गुटखा बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई। शहर के सरदार पटेल नगर में रतन लाल अग्रवाल के यहां टीम पहुंचकर उनके दुकान से। गुटका ओर तम्बाकू जप्त कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालन काटा गया इस दौरान सुरजपोल कुम्हारों का बास में कोतवाली थाना अधिकारी गोतम जैन मय जाप्ता मौजूद थे ।
टीम - news27rajasthan


0 टिप्पणियाँ