BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

अवैध रूप से उच्चे मूल्यों पर गुटके तंबाकू बेचने वालो कें खिलाफ कार्यवाही

अवैध रूप से उच्चे मूल्यों पर गुटके तंबाकू बेचने वालो कें खिलाफ कार्यवाही करते हुवे लाखो रुपए का तंबाकू ओर गुटखा पकड़कर की कार्यवाही

पाली



बाइट- कोतवाली थानाप्रभारी गोतम जैन

 कोरोना  महामारी के चलते राजस्थान सरकार द्वारा तंबाकू ओर गुटखा बेचने पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही अधिक कीमतों पर अवैध रूप से गुटखा ओर तंबाकू बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश के चलते शनिवार को शहर भर कई जगहों पर नगर परिषद ओर अधिकारियों कि गठित टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए दबिश देकर लाखो रुपए का गुटखा ओर तंबाकू जब्त कर अवैध रूप से गुटखा बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई। शहर के सरदार पटेल नगर में रतन लाल अग्रवाल के यहां टीम पहुंचकर उनके दुकान से। गुटका ओर तम्बाकू जप्त कर उनके  खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालन काटा गया इस दौरान सुरजपोल कुम्हारों का बास में कोतवाली थाना अधिकारी गोतम जैन मय जाप्ता मौजूद थे ।

  टीम - news27rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ