आबकारी विभाग ने 2400 लीटर वाश किया नष्ट
सोजत पाली
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लाॅक डाउन के दौरान मदिरा की दुकानें बंद रहने से अवैध मदिरा की प्रसार संभावना के दौरान अवैध हथकड़ी शराब के निर्माण में भंडारण एवं प्रवेश पर रोक लगाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सूचना मिली की ग्राम केरुन्दो की नाल बनाई जा रही अवैध शराब की सूचना पर 4 ड्रमो में भरी 2400 लीटर वाश नष्ट किया गया। आबकारी प्रहाराधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मुखबिर सूचना मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह पाली के निर्देशन में सहायक आबकारी अधिकारी कैलाश प्रजापति के नेतृत्व में टीम का गठन कर आबकारी निरीक्षक मनरूपा राम सोजत मय जाब्ता के साथ शुक्रवार को कोरुन्दो की नाल बोरीमादा पहुंचकर नाले में पैदल चलकर नालों की तलाशी लेने चार चालू भट्टियो को नष्ट कर एवं पास में भरे वांश के ड्रमो से कुल 2400लीटर वांश नष्ट किया गया।
रिपोर्टर- नथाराम बौराणा
सोजत पाली
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लाॅक डाउन के दौरान मदिरा की दुकानें बंद रहने से अवैध मदिरा की प्रसार संभावना के दौरान अवैध हथकड़ी शराब के निर्माण में भंडारण एवं प्रवेश पर रोक लगाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सूचना मिली की ग्राम केरुन्दो की नाल बनाई जा रही अवैध शराब की सूचना पर 4 ड्रमो में भरी 2400 लीटर वाश नष्ट किया गया। आबकारी प्रहाराधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मुखबिर सूचना मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह पाली के निर्देशन में सहायक आबकारी अधिकारी कैलाश प्रजापति के नेतृत्व में टीम का गठन कर आबकारी निरीक्षक मनरूपा राम सोजत मय जाब्ता के साथ शुक्रवार को कोरुन्दो की नाल बोरीमादा पहुंचकर नाले में पैदल चलकर नालों की तलाशी लेने चार चालू भट्टियो को नष्ट कर एवं पास में भरे वांश के ड्रमो से कुल 2400लीटर वांश नष्ट किया गया।
रिपोर्टर- नथाराम बौराणा


0 टिप्पणियाँ