BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पाली नगर परिषद क्षेत्र के जीरो मोबिलिटी ऐरिया घोषित किये जाने के पश्चात इन समस्त इलाको के लिए जारी समस्त अनुमति पास एवं आई डी कार्ड निरस्त किए गए


जीरो मोबिलिटी ऐरिया घोषित किये जाने के पश्चात इन समस्त इलाको के लिए जारी समस्त अनुमति पास एवं आई डी कार्ड  निरस्त किए गए है। 

पाली

 29 अप्रेल। नगर परिषद पाली के क्षेत्र में निवासरत नागरिक के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद पाली शहर के दो दर्जन इलाकों को बफरजोन के साथ जीरो मोबिलिटी ऐरिया घोषित किये जाने के पश्चात इन समस्त इलाको के लिए जारी समस्त अनुमति पास एवं आई डी कार्ड  निरस्त किए गए है।
    उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि पाली नगर परिषद क्षेत्र के नाडी मौहल्ले इलाके में एक महिला के कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने के बाद कुछ प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए गए है। इसके तहत स्थानीय कार्यालय की ओर से बादशाह का झण्डा, सिटी डस्पेंसरी जुना हवाला, पल्लीवालों का बास, चेतना रेस्टोंरेंट क्षेत्र, केरिया दरवाजा, मोची काॅलोनी, महावीर उद्योग नगर, सिंघी काॅलोनी तथा सम्पूर्ण नाड़ी मौहल्ला क्षेत्र, मण्ड़िया रोड़, रामदेव रोड पुलिस चैकी क्षेत्र, कुम्हारों का बास, न्यू मोची काॅलोनी, पिंजरापोल गौशाला क्षेत्र, धर्मपुरा दरगाह क्षेत्र, गजानन्द मार्ग क्षेत्र, जंगीवाडा-जालोरी दरवाजा क्षेत्र, भाटी मार्केट, जर्दा बाजार रोड़, सरफा बाजार, सोमनाथ मंदिर क्षेत्रा, धानमण्ड़ी, धौला चैतरा, भैरूघाट, पानी दरवाजा, घोषीवाड़ा, बिडलों का बास, छोटा-बड़ा मुथों का बास, डेण्डा बास/समेगिया पाटी, नारेलों की पोल, अमरदासजी गली, रामबास/मौती चैक तथा पानी दरवाजा आदि इलाको  के लिए  स्थानीय कार्यालय द्वारा दिनांक 27 अप्रेल एवं इससे पूर्व जारी  किए गए समस्त अनुमति पास एवं आई डी कार्ड  निरस्त किए गए है। अब  इन समस्त इलाको में केवल वे ही पास एवं आई डी कार्ड  मान्य होंगे जिन पर कन्टेनमेंट जोन एवं कफर्यु जोन लिखा हुआ होगा।

News27rajasthan पाली
रिपोर्टर- रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ