मारवाड़ जंक्शन एसबीआई बेंक कर्मचारियों के रवैये से उपभोक्ता परेशान.
बुजुर्गों एवं विकलांगो, के साथ आये दिन होती है अभद्रता.
बार बार शिकायत के बाद भी प्रशासन बेखबर
पाली
जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित एसबीआई बैंक शाखा के कार्यरत कर्मचारियों के रवैये से हर कोई परेशान है,
बीते दिनों बड़े बुजुर्गों ओर विकलांग युवको के साथ आये दिन अभद्रता की भी शिकायतें कई बार उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है ।यही नही लिखित में सामाजिक संगठनों और साई सेवा संस्थान द्वारा भी बैंक प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया परन्तु कार्यरत गॉर्ड ओर कर्मचारी अपने अभद्रतापूर्ण रवैये से बाज नही आ रहे,
इसी वजह से अनेक खातो धारकों ने अपने खाते तक यहां से बन्द कर अन्य बैंकों में स्थानांतरित करा चुके जबकि सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लेनदेन ग्रामीणो को इसी बैंक से करना मजबुरी है इन बुजुर्गों विकलांगो की सुनने वाला कोई नही.
कुछ दिनों पूर्व एक बूढ़ी औरत रोते हुए का वीडियो भी वायरल हुआ था वो भी इसी बैंक का था।
कोरोनो महामारी ओर लॉक डाउन में ग्रामीणो को बैंक मजबूरन आना पड़ रहा और इन बैंक कर्मचारियों के रवैये ओर अभद्रता से ग्रामीण परेशान है वही धका मुक्की करना... गाली गलौज करना आम बात है
ऐसे में शिकायत के बाद भी प्रशासन बेखबर है ।
साई सेवा संस्थान द्वारा उच्च अधिकारियों की इस बाबत निवेदन कर जाँच कराने की मांग की है ।
लॉक डाउन के मध्यनजर इन ग्रामीण बुजुर्गों विकलांग युवको के साथ सोशिल डिस्टेंस में रख व्यवस्था की जाए साथ ही ग्रामीणो पर हो रही अभद्रता करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए एवं ऐसे कर्मचारियों को बेदखल किया जाए जिन्हें सभ्यता एवं बातचीत करने में भी अभद्रता झलक दिखती है ।
टीम- news27rajasthan पाली
रिपोर्टर- सुरेश पंवार मारवाड़ जंक्शन
बुजुर्गों एवं विकलांगो, के साथ आये दिन होती है अभद्रता.
बार बार शिकायत के बाद भी प्रशासन बेखबर
पाली

जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित एसबीआई बैंक शाखा के कार्यरत कर्मचारियों के रवैये से हर कोई परेशान है,
बीते दिनों बड़े बुजुर्गों ओर विकलांग युवको के साथ आये दिन अभद्रता की भी शिकायतें कई बार उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है ।यही नही लिखित में सामाजिक संगठनों और साई सेवा संस्थान द्वारा भी बैंक प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया परन्तु कार्यरत गॉर्ड ओर कर्मचारी अपने अभद्रतापूर्ण रवैये से बाज नही आ रहे,
इसी वजह से अनेक खातो धारकों ने अपने खाते तक यहां से बन्द कर अन्य बैंकों में स्थानांतरित करा चुके जबकि सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लेनदेन ग्रामीणो को इसी बैंक से करना मजबुरी है इन बुजुर्गों विकलांगो की सुनने वाला कोई नही.
कुछ दिनों पूर्व एक बूढ़ी औरत रोते हुए का वीडियो भी वायरल हुआ था वो भी इसी बैंक का था।
कोरोनो महामारी ओर लॉक डाउन में ग्रामीणो को बैंक मजबूरन आना पड़ रहा और इन बैंक कर्मचारियों के रवैये ओर अभद्रता से ग्रामीण परेशान है वही धका मुक्की करना... गाली गलौज करना आम बात है
ऐसे में शिकायत के बाद भी प्रशासन बेखबर है ।
साई सेवा संस्थान द्वारा उच्च अधिकारियों की इस बाबत निवेदन कर जाँच कराने की मांग की है ।
लॉक डाउन के मध्यनजर इन ग्रामीण बुजुर्गों विकलांग युवको के साथ सोशिल डिस्टेंस में रख व्यवस्था की जाए साथ ही ग्रामीणो पर हो रही अभद्रता करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए एवं ऐसे कर्मचारियों को बेदखल किया जाए जिन्हें सभ्यता एवं बातचीत करने में भी अभद्रता झलक दिखती है ।
टीम- news27rajasthan पाली
रिपोर्टर- सुरेश पंवार मारवाड़ जंक्शन

0 टिप्पणियाँ