आईजी नवज्योत गोगोई ने पुलिस अधिकारीओ के साथ ली विशेष बैठक
पाली
जिले में कोरोनो पॉजिटिव मिलने पर पहुचे आई जी नवजोत गोगोइ पहुंचे पाली ।
पाली एस पी राहुल कोटेकी ,ए एस पी रामेस्वर लाल, सिटी सीओ ,सहित सभी पुलिस के आला अधिकारी रहे बैठक में मौजूद ।
जिले के कोरोनो प्रभावित क्षेत्रो कॉलोनियों में पुलिस की व्यवस्थाओं पर हुआ विशेस मंथन।
पुलिस द्वारा कोरोनो महामारी लॉक डाउन पर विशेष सतर्कता बरतने ओर लॉक डाउन पालन के लिए हुई चर्चा।
आई जी नवजोत गोगोइ ने पाली एस पी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
कर्फ़्यू क्षेत्र में सिपाहियों ओर सुरक्षा गार्डों के लिए उचित व्यवस्था के लिए दिए निर्देश।
पाली शहर में कोरोना संक्रमित 10 लोगों के मिलने के बाद उपजे हालात पर जिले के पुलिस अधिकारीयो से विस्तार से विचार विमर्श किया।
आईजी ने एसपी को निर्देश दिए कि हर हाल में पुलिस लॉक डॉन का पालन करावे।
जिन इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है वहां दिन रात चौकसी कर लोगों को घर में रहने की अपील करें ।
आईं जी, मीडियाकर्मियों से भी हुए रूबरू ।
टीम-news27rajasthan पाली


0 टिप्पणियाँ