BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

अंशदीप सम्भालेंगे पाली जिले की बागडोर

अंशदीप सम्भालेंगे पाली जिले की बागडोर

पाली



 कलेक्टर दिनेशचंद्र जैन की राजकीय सेवाओं से सेवानिवृत्ति 30 अप्रेल को गई । लोग भी तरह तरह के कयास लगाए बैठे थे कि कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों में  जैन का कार्यकाल बढ़ाएगी, ऐसे में कई नेताओं ने सरकार को पत्र भी लिखा था कि जैन का कार्यकाल बढ़ाना चाहिए क्योंकि उन्हें कोरोना को लेकर जिले की स्थिति का पूरा भान है लेकिन ऐसा नही हो सका और जैन सेवानिवृत्त हो गये पर जैसी चिंता पाली के जिलेवासियों को थी कि वो अब अंश भर भी नही रहेगी क्योंकि अंशदीप जो आ गये है अब। जिला कलेक्टर अंशदीप ने बाड़मेर में छ माह कार्यकाल पूरा किया था और 30 मार्च को उनका तबादला जयपुर हो गया था लेकिन 30 मार्च से पहले बाड़मेर में लगभग 25 दिन तक कोरोना से कोरोना वॉरियर्स के रूप में डटकर मुकाबला किया था और 30 मार्च तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नही था इसलिए पाली के लिए चिंता अब सिर्फ कोरोना को भगाने की है क्योंकि अनुभव तो अंशदीप के पास है ही ।


अब बात नवनियुक्त जिला कलेक्टर अंशदीप की भी कर लेते है 

....पंजाब के जालंधर में 16 अगस्त 1989 में अंशदीप का जन्म हुआ था वही राजस्थान में आपकी पहली पोस्टिंग बांसवाड़ा में 2015 बतौर उपखंड अधिकारी के रूप में हुई फिर आप भरतपुर, अलवर एवं जोधपुर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर भी सेवाएं दे चुके है और बाड़मेर में 30 सितम्बर 2019 को जिला कलेक्टर के रूप में पहली पोस्टिंग मिली, 6 माह के बाड़मेर कार्यकाल के पश्चात आपका तबादला जयपुर में निदेशक, सामाजिक न्याय एवं रोजगार विभाग के पद पर हुआ । कोरोना की इस विकट परिस्थितियों में अनुभव के आधार पर अंशदीप को पाली के लिए नियुक्त किया क्योंकि बाड़मेर में भी बाड़मेर में भी आपके कुशल नेतृत्व में कोरोना को कंट्रोल करने में अच्छी सफलता मिली थी । नवनियुक्त जिला कलेक्टर अंशदीप एवं पाली से जुड़ा एक संयोग और भी बनता है कि पाली के पुलिस अधीक्षक रहे आनंद शर्मा का पाली से बाड़मेर पुलिस अधीक्षक पर पर 3 मार्च को स्थानांतरण हुआ था जहाँ आंनद शर्मा और अंशदीप को 26 दिन साथ रहने का मौका मिला, हालांकि कोरोना पर जिक्र पाली से जुड़ा नही हुआ होगा लेकिन पाली की भौगोलिक स्थिति पर जरूर चर्चा हुई होगी । बहरहाल अब देखना ये होगा कि युवाओं के प्रेरणास्रोत जिला कलेक्टर अंशदीप पाली को कोरोना से जीत दिला कर 'मैन ऑफ द मैच ' का खिताब कब जीतते है ।

रिपोर्ट - रमेश दायमा
प्रधान संपादक news27rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ