सोजत रोड बाजार में अनावश्यक रुप से आ रहे लोगो के खिलाफ सख्त हुई पुलिस
सोजत रोड
बार बार लॉक डाउन व धारा 144 का पालन करने की समझाइस के बावजूद आमजन अनावश्यक रुप से बाजारों में भीड़ कर रहे है।
ऐसे में पुलिस को मंगलवार को सख्ती दिखानी पड़ी। थानाधिकारी सीमा जाखड़ मंगलवार सुबह जाप्ते के साथ मुख्य बाजार चौराहे पर मोर्चा लगा बाजार में दुपहिया वाहन लेके आने वालों के वाहन सीज किये व चालान काटे।
आमजन को बाजार में वाहन लेकर नही आने की सख्त चेतावनी दी।
बाजार में एस बी आई कियोस्क के बाहर अत्यधिक भीड़ को सोशल डिस्टेन्स से खड़ा रहने की कड़ी हिदायत देते हुए भीड़ को लताड़ पिलाई।
मुख्य बाजार में अति आवश्यक सेवा के अलावा खुली दुकानों को बंद करवाया व पुनः लॉक डाउन अवधि तक दुकान नही खोलने की हिदायत दी।
सोजत रोड
बार बार लॉक डाउन व धारा 144 का पालन करने की समझाइस के बावजूद आमजन अनावश्यक रुप से बाजारों में भीड़ कर रहे है।
ऐसे में पुलिस को मंगलवार को सख्ती दिखानी पड़ी। थानाधिकारी सीमा जाखड़ मंगलवार सुबह जाप्ते के साथ मुख्य बाजार चौराहे पर मोर्चा लगा बाजार में दुपहिया वाहन लेके आने वालों के वाहन सीज किये व चालान काटे।
आमजन को बाजार में वाहन लेकर नही आने की सख्त चेतावनी दी।
बाजार में एस बी आई कियोस्क के बाहर अत्यधिक भीड़ को सोशल डिस्टेन्स से खड़ा रहने की कड़ी हिदायत देते हुए भीड़ को लताड़ पिलाई।
मुख्य बाजार में अति आवश्यक सेवा के अलावा खुली दुकानों को बंद करवाया व पुनः लॉक डाउन अवधि तक दुकान नही खोलने की हिदायत दी।



0 टिप्पणियाँ