BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा लॉकडाउन का असर ।

ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा लॉकडाउन का असर ।
खिंवाड़ा पाली



बाइट
वीडियो 1 - भवरसिंह राजपुरोहित वणदार युवा शक्ति अध्यक्ष


वीडियो 2 - बी एल ओ - सुखदेव श्रीमाली

पाली जिले के हर गांव व क्षेत्र में कोरोना को लेकर लॉक डाउन की पूरी पालना हो रही है । इस महामारी से पूरा देश जंग झेल रहा है ओर कही ना कहि ग्रामीण क्षेत्र भी अछूता नही है पाली जिले के वणदार गांव में जो कम आबादी वाला गांव है लेकिन इस गांव में भी लॉकडाउन का असर दिख रहा है । जहाँ गाँव के जागरूक युवा भवरसिंह राजपुरोहित वणदार व बी एल ओ सुखदेव श्रीमाली ने गाँव के हर घर पर जाकर लोगो इस महामारी के प्रति जागरूक कर घर पर रहने व मुँह पर मास्क लगाने की अपील की जा रही हैं । वह गांव के उचित मूल्य की दुकान पर गंगासिंह राजपुरोहित द्वारा लोगो को गेंहू वितरण किए जा रहा है और बी एल ओ सुखदेव श्रीमाली द्वारा सोसियल डिस्ट्रेजन रखाया जा रहा है । वही गाँव मे भवरसिंह राजपुरोहित वणदार द्वारा जरूरतबन्द लोगो को भोजन के किट भी वितरण किए जा रहे है ।


पाली से गोविंद सुथार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ