covid 19 को लेकर नोडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया
सोजत पाली
सोजत रोड़ स्थानीय अटल सेवा केंद्र में covid 19 को लेकर नोडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।
नोडल अधिकारी सोजत रोड़ जयदेव शर्मा ने बताया कि बैठक नाहर सिंह ए सीबीओ प्रथम व स्वरूप सिंह एसीबीओ दिवतीय की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में अधिकारियों ने नोडल केंद्र में सर्वे में लगे सहायक नोडल अधिकारियों से जान कारी ली एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
नाहर सिंह राठौड़ ने नोडल अधिकारी जयदेव शर्मा के विशेष प्रयासों व आवश्यक क्रियान्वयन के लिए सराहना की ।
इस। अवसर पर जयदेव शर्मा , दलपत सिंह, ग्राम सेवक राजेंद्र सिंह जैतावत, आर आई कमलेश मीणा गजेंद्र गर्ग , अनिल शर्मा , प्रकाश पालरिया, वार्ड पंच हीरालाल मारू, आलोक लढ़ा, ,पारस मल मेवाड़ा ,राम सिंह ,दिनेश कुमार ,चंद्र शेखर आदि उपस्थित थे ।
बाबूलाल पंवार सोजत रोड
सोजत पाली
सोजत रोड़ स्थानीय अटल सेवा केंद्र में covid 19 को लेकर नोडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।
नोडल अधिकारी सोजत रोड़ जयदेव शर्मा ने बताया कि बैठक नाहर सिंह ए सीबीओ प्रथम व स्वरूप सिंह एसीबीओ दिवतीय की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में अधिकारियों ने नोडल केंद्र में सर्वे में लगे सहायक नोडल अधिकारियों से जान कारी ली एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
नाहर सिंह राठौड़ ने नोडल अधिकारी जयदेव शर्मा के विशेष प्रयासों व आवश्यक क्रियान्वयन के लिए सराहना की ।
इस। अवसर पर जयदेव शर्मा , दलपत सिंह, ग्राम सेवक राजेंद्र सिंह जैतावत, आर आई कमलेश मीणा गजेंद्र गर्ग , अनिल शर्मा , प्रकाश पालरिया, वार्ड पंच हीरालाल मारू, आलोक लढ़ा, ,पारस मल मेवाड़ा ,राम सिंह ,दिनेश कुमार ,चंद्र शेखर आदि उपस्थित थे ।
बाबूलाल पंवार सोजत रोड



0 टिप्पणियाँ