BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पाली में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 160 तक पहुंचा

मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड में कोरोना के 3 ओर पोजेटिव आए सामने

पाली




 पाली जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सोमवार देर रात को जारी रिपोर्ट में पाली में 27 पॉजिटिव मरीज होने की पुष्टि हो रही है। इनमें टेवाली कला, रामदेव रोड, गांधीनगर, ढाबर, घचियों का बास दरी, मोता बास खोड़, बालराई,  बोरनडी मारवाड़, गुड़ा  रामसिंह, सेवाड़ी, होली चौक बरवा, उँदारिया बेरा सेसलि रोड में 2, घचियों का वास बीसलपुर, ब्राह्मणों का बास मुंडारा, पिपलाद, रामसनी, बेरा माँगरिया सोजत, मालियों का बस फालना, सुथारों का बास सुमेरपुर, जंगीवाड़ा में 6, साथ ही एक मरीज भोपालगढ का है और सुमेरपुर में। अतः आज की लिस्ट में 28 पॉजिटिव आए है। अब पाली में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 160 तक पहुंच गया है।मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में कोरोना ने बढ़ाई मुश्किलें मंगलवार सुबह कोरोना रिपोर्ट में तीन और पॉजिटिव आये सामने ।उपखंड के रामसिंह गुडा,बोरनाड़ी ग्राम,व जोजावर गांव में मिला पॉजिटिव।
 प्रशासन आया हरकत में रामसिंह गुडा जोजावर और बोरनाड़ी गांव को किया गया  सील।चिकित्सा एवं पुलिस प्रशासन की टीमें पहुंची कोरोनो पॉजिटिव स्थलों को ।उपखंड स्तर से सभी अधिकारी पहुंचे पॉजिटिव गांवो की ओर । जोजावर ग्राम पति पत्नी दोनों निकले पॉजिटिव।

टीम-news27rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ