BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

सड़क निर्माण पर कम्पनी की लापरवाही से बाइक सवार की मौत सड़क निर्माण कम्पनी ने मृतक के परिवार को दी छः लाख की आर्थिक सहायता

सड़क निर्माण पर  कम्पनी की लापरवाही से बाइक सवार की मौत ।

विधायक ने परिजनों के साथ मिलकर कि मुआवजे की मांग।

 सड़क निर्माण कंपनी ने मृतक के परिवार को दी 6 लाख की आर्थिक सहायता 

 मारवाड़ जंक्शन पाली





बाईट 

1 खुशवीर सिंह -विधायक मारवाड़ जंक्शन




2 नरेंद्र कुमार व्यास अधिशासी- अभियंता, जोधपुर

 जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के निकट बीते रात्रि इंडियन ऑयल मुख्य चौराहा ईसाली गांव के निकट निर्माणाधीन स्टेट हाईवे पर सड़क निर्माण ठेकेदार की लापरवाही से बीच सड़क डाली गई  गिट्टी व कंक्रीट पर गिरने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी।
मृतक रामलाल पुत्र माहींग राम जाति मेघवाल की सड़क निर्माण कम्पनी की लापरवाही से बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई थी।
 कल रात से शव मारवाड़ अस्पताल मोर्चरी में रखा हुआ था आज मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह पूर्व विधायक केसाराम चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण मृतक के परिजनों के साथ उपखंड कार्यालय मुआवजे की मांग को लेकर एवं कम्पनी की कार्यशैली व लापरवाही पर कार्यवाही को लेकर अधिकारियों से बैठक की ।
  4 घंटे उक्त सड़क निर्माण ठेकेदार एवं पाली सार्वजनिक निर्माण विभाग  पी डब्ल्यू डी, पाली मारवाड़ के अधिकारीओ के साथ वार्तालाप करने के बाद निर्माण ठेकेदार की लापरवाही मानते हुए मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में  6 लाख रुपये देने की सहमति बनी।
 तब जाकर परिजन और विधायक माने और शव का पोस्टमार्टम करवाया गौरतलब रहे कि सरदार समंद से जोजावर की जोड़ने वाली स्टेट हाईवे बिना साइन बोर्ड और  सूचक यंत्र व सूचक होल्डिंग द्वारा बनाई जा रही है निर्माण हो चुकी सड़क पर भी बीच राह कंक्रीट डाल दिए जाते है जिससे हादसे कारित हो रहे है इसी माह में इस मार्ग पर ये दूसरा हादसा है निर्माण कम्पनी की और से अनेकों जगह खतरनाक मोड़ भी रख दिए गए हैं जिससे कि सड़क निर्माण कंपनी की खामियां उजागर हो रही है ,इसी का खामियाजा इस महीने देखने को मिला और तीन मौतें हो चुकी है ।



 मारवाड़ जंक्शन से  - सुरेश पंवार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ