BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

अवैध रूप से पत्थर का खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अवैध रूप से पत्थर का खनन  करते  ट्रैक्टर जब्त

 मारवाड़ जंक्शन पाली

 मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के बाता चौकी प्रभारी जीवाराम  मय जाप्ता द्वारा भिमालिया गांव निकट शरहद पर अवैध रूप से पत्थर का खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त किया है एवं  धारा 207 के तहत कार्यवाही की गई।

जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी जीवाराम ने बताया कि भिमालिया निवासी  विरमाराम पुत्र जीवाराम  अवैध रूप से यह  पत्थरों का खनन कर कई दिनों से परिवहन कर रहा था शुक्रवार को बाता चौकी द्वारा उक्त ट्रैक्टर को रुकवाया गया उसके पास कोई परमिट या कागजात नहीं पाए गए पुलिस ने उक्त टेक्टर टोली सहित जप्त कर खनन विभाग को सूचित किया और टेक्टर को पुलिस चौकी बाता लाया गया पुलिस ने अवैध खनन का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है ।


 रिपोर्टर -सुरेश पवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ