अवैध रूप से पत्थर का खनन करते ट्रैक्टर जब्त
मारवाड़ जंक्शन पाली
मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के बाता चौकी प्रभारी जीवाराम मय जाप्ता द्वारा भिमालिया गांव निकट शरहद पर अवैध रूप से पत्थर का खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त किया है एवं धारा 207 के तहत कार्यवाही की गई।
जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी जीवाराम ने बताया कि भिमालिया निवासी विरमाराम पुत्र जीवाराम अवैध रूप से यह पत्थरों का खनन कर कई दिनों से परिवहन कर रहा था शुक्रवार को बाता चौकी द्वारा उक्त ट्रैक्टर को रुकवाया गया उसके पास कोई परमिट या कागजात नहीं पाए गए पुलिस ने उक्त टेक्टर टोली सहित जप्त कर खनन विभाग को सूचित किया और टेक्टर को पुलिस चौकी बाता लाया गया पुलिस ने अवैध खनन का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है ।
रिपोर्टर -सुरेश पवार
मारवाड़ जंक्शन पाली
मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के बाता चौकी प्रभारी जीवाराम मय जाप्ता द्वारा भिमालिया गांव निकट शरहद पर अवैध रूप से पत्थर का खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त किया है एवं धारा 207 के तहत कार्यवाही की गई।
जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी जीवाराम ने बताया कि भिमालिया निवासी विरमाराम पुत्र जीवाराम अवैध रूप से यह पत्थरों का खनन कर कई दिनों से परिवहन कर रहा था शुक्रवार को बाता चौकी द्वारा उक्त ट्रैक्टर को रुकवाया गया उसके पास कोई परमिट या कागजात नहीं पाए गए पुलिस ने उक्त टेक्टर टोली सहित जप्त कर खनन विभाग को सूचित किया और टेक्टर को पुलिस चौकी बाता लाया गया पुलिस ने अवैध खनन का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है ।
रिपोर्टर -सुरेश पवार


0 टिप्पणियाँ